छठ महापर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

बड़हरा कोठी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 6:17 PM

प्रतिनिधि, बड़हरा कोठी. सूर्य मेला समिति बड़हरी, बासुदेवपुर एवं बड़हरा कोठी छठ महापर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मेला समिति अध्यक्ष महंथी लाल राम ने की. बैठक में उपाध्यक्ष अशोक कुमार यादव, सचिव दिलीप भगत, उप सचिव विकास जायसवाल, अनिल पासवान, कोषाध्यक्ष किशोर कुमार उर्फ चिन्टू यादव, सुमन साह, गंगाधर मंडल, धनजंय पासवान, प्रमोद जायसवाल, पवन तिवारी, संतोष यादव, हरेकृष्ण पासवान, सुरेन्द्र यादव, अंजनी साह, पचानंद साह, माणिकचंद साह, दिनकर साह, चंदन मंडल, अजीत भगत आदि मौजूद थे. मेला अध्यक्ष महंथी लाल राम ने कहा कि छठ महापर्व के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आपसबों का सहयोग आवश्यक है. मेला में कही भी शांति भंग होने की आशंका प्रतीत होते ही हमे सूचित करें ताकि समय रहते स्थिति पर नियंत्रण किया जा सके. वहीं मेला समिति के उपाध्यक्ष अशोक यादव ने बताया कि छठ महापर्व उपरांत सूर्य मेला समिति द्वारा 8 नवंबर से दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. दिन में दंगल कुश्ती एवं रात्रि में सूर्य नाट्यकला की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. मौके पर बासुदेवपुर पंचायत के मुखिया शेखर गुप्ता उर्फ संजय साह, बड़हरा पंजाब के पुर्व मुखिया राजीव रंजन कुमार, ओकिल साह, हिरालाल यादव,कुमार गौरव यादव सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थिति थे1 फोटो. 3 पूर्णिया 16- बैठक में उपस्थित समिति के सदस्य एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version