22.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति व सौहार्द के साथ दुर्गापूजा संपन्न कराना सभी की जवाबदेही : बीडीओ

अमौर थाना परिसर में सोमवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के नेतृत्व में तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई.

अमौर. अमौर थाना परिसर में सोमवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के नेतृत्व में तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विशेष तौर पर अंचल पदाधिकारी सुधांशु मधुकर, कार्यक्रम पदाधिकारी प्रशांत कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि अफसर नदवी भी उपस्थित थे. बैठक में बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने आगामी दुर्गापूजा का त्यौहार शांति व सौहार्दपूर्वक मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान पंडाल में किसी प्रकार की तीव्र ध्वनि बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. शांतिपूर्ण तरीके से पूजा को सम्पन्न करना हम सभी का कर्तव्य है . बैठक में थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा में भीड़भाड़ वाली जगहों व पूजा स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी .उन्होंने कहा कि पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. तय रूट अनुसार ही प्रतिमाओं का विसर्जन होगा जिसकी जानकारी पुलिस को पहले से उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा. डीजे पूर्णतया प्रतिबंधित है. बैठक के दौरान शांति समिति सदस्यों ने दुर्गापूजा समारोह सदभाव के वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये जिस पर अमल किये जाने का भरोसा थानाध्यक्ष ने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें