कोर्ट स्टेशन में विधि व्यवस्था को ले शांति समिति की हुई बैठक
स्थानीय कोर्ट स्टेशन
पूर्णिया. स्थानीय कोर्ट स्टेशन स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में पूर्णिया जंक्शन रेल थाना अध्यक्ष ललन कुमार जायसवाल और आरपीएफ प्रभारी मेहीं लाल तथा मंदिर समिति के अध्यक्ष केशव कुमार गिरि की संयुक्त अध्यक्षता में मंदिर परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें दुर्गापूजा मेला में सुचारू रूप से संचारण, विधि व्यवस्था और विशेष तौर पर नवमी, अष्टमी को कराए जा रहे जागरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए विधि व्यवस्था बनाए रखने पर विस्तृत चर्चा हुई. मंदिर समिति ने बताया कि पूजा और मेला का व्यापक क्षेत्र रहने से काफी भीड़ होती है इसलिए विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की जाय. इस मामले पर जीआरपी अध्यक्ष ललन कुमार जायसवाल ने आश्वासन भरोसा दिलाया कि सुरक्षा बलों की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. बैठक में मंदिर समिति के अध्यक्ष केशव कुमार गिरि, जीआरपी अध्यक्ष ललन कुमार जायसवाल, आरपीएफ प्रभारी मेहीं लाल, अजीत लाल, राजेन्द्र पंडित, दिनेश पूर्वे, अरविन्द कुमार सिंह, वेदानंद यादव, ई. अश्वनी कुमार सिंह, कृष्ण मोहन यादव, भोला यादव, नित्यानंद यादव, त्रिवेणी राय, पप्पू गिरि, अन्नू भारती, मनोरंजन सिंह, अरविंद सिंह, विद्यानंद रॉय आदि उपस्थित रहे. फोटो -2 पूर्णिया 18- शान्ति समिति की बैठक में उपस्थित कमेटी के सदस्य व रेल पुलिस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है