छिटपुट घटनाओं को छोड़ पूर्णिया में शांतिपूर्ण मतदान, पांच बजे तक 51.14 फीसदी पड़े वोट
पांच बजे तक 51.14 फीसदी पड़े वोट
पहले पेज के लिए
पूर्णिया. छिटपुट घटनाओं को छोड़ बुधवार को जिले के रूपौली विधानसभा का उपचुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया. जिला प्रशासन ने जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव का दावा किया है. डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि शाम 5 बजे तक 51.14 फीसदी वोटिंग हुई. इसके साथ ही कुल 11 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद हो गया. 13 जुलाई को मतगणना होगी. मतदान के दौरान एक-दो बूथों पर झड़प भी हुई लेकिन बाद में इसे सूलझा लिया गया. इस बीच जिलाधिकारी कुंदन कुमार और एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने दिनभर कई बूथों का जायजा लिया. रूपौली निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत सभी मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने के पहले ही मतदाता बूथों पर पहुंच कर कतार में खड़ा होने लगे थे. मतदान में महिलाओं ने अपनी बड़ी भागीदारी सुनिश्चित की. सुबह से तेज रहने वाली वोटिंग की रफ्तार दोपहर थोड़ी ढीली हुई पर शाम में फिर भीड़ बढ़ गई. बुधवार को मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू हो गयी थी. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया मतदान की गति भी बढ़ती चली गयी. इस बार चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया. सुबह से ही गांव की बूथों पर लंबी-लंबी कतारें लगी थीं. हालांकि गर्मी का थोड़ा असर रहा पर उनके उत्साह में कोई कमी नहीं आयी. इस दौरान सभी बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. दुगर्म स्थानों पर घुड़सवार और नाव से पैट्रोलिंग की जा रही थी जबकि सड़कों पर बाइक से पुलिस गश्त लगा रही थी. इस बार चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है