दूसरे दिन भी जारी रहा सिविल कोर्ट कर्मियों का कलमबंद हड़ताल

दूसरे दिन

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 5:24 PM

– हड़ताल से रोजमर्रे का काम हो रहा प्रभवित पूर्णिया. चार सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के आह्वान पर पूर्णिया सिविल कोर्ट कर्मियों का दूसरे दिन भी कलमबंद हड़ताल जारी रहा. अपनी मांगों के समर्थन में सभी कर्मी सिविल कोर्ट परिसर में धरने पर बैठ गये हैं. हड़ताल की अगुवाई कर रहे संघ के जिलाध्यक्ष महेश पासवान ने बताया कि राज्य कर्मचारी संघ के फैसले और आह्वान पर कर्मी एक मत हैं. कर्मचारियों की चार सूत्री मांगों को लेकर बिहार सरकार द्वारा संघ को मौखिक आश्वासन मिला है. इस मामले में अब तक कोई कागजी निर्णय नहीं हुआ है. इस वजह से दूसरे दिन भी हड़ताल जारी है. न्यायिक कार्य हो रहा बाधित सिविल कोर्ट के कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से न्यायालय के अधिकांश कामकाज ठप पड़ गये हैं. जमानत आवेदन की सुनवाई, बंदियों की रिहाई, गवाही, हाजरी आदि कार्य बाधित हो गये हैं. सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं के अनुसार, बेल मिल भी रहा है तो बेलर लगाने के लिए ऑफिसियल कार्य बाधित है. बेल की सुनवाई गति से नहीं चल रही है. बचे केस की फायलिंग नहीं हो रही है. हाजरी और गवाही नहीं हो पा रहा है. दीवानीवाद पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. ऐसे में अधिवक्ता भी काम नहीं कर पा रहे हैं. गौरतलब है कि बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के आह्वान पर गुरुवार से करीब तीन सौ से अधिक कर्मी हड़ताल पर हैे. संघ का स्पष्ट कहना है कि सरकार के समक्ष चार सूत्री मांग रखी गयी है. इस पर अब सरकार को विचार करना है. करीब 35 वर्ष बाद तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी हड़ताल पर गये हैं. फोटो. 17 पूर्णिया 7-धरना पर बैठे सिविल कोर्ट के कर्मचारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version