19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना का संदिग्ध मिलने के बाद से शहर के सिपाही टोला में लोग आशंकित

कोरोना का संदिग्ध मिलने के बाद से शहर के सिपाही टोला में लोग आशंकित

पूर्णिया : कोरोना का एक संदिग्ध मिलने के बाद से शहर के सिपाही टोला में लोग आशंकित हैं. डॉलर हाउस चौक से चूनापुर जानेवाली सड़क की एक गली में उक्त व्यक्ति रहते हैं. जानकारी के अनुसार, वे पूर्णिया जिले में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं और प्रवासी मजदूरों की रजिस्ट्रेशन ड्यूटी में कार्यरत थे. उनके साथ 80 शिक्षक और ड्यूटी कर रहे थे. वे कटिहार के रहनेवाले हैं जहां उन्होंने थर्मल स्क्रीनिंग करायी जिसके बाद उनमें कोरोना का लक्षण पाया गया. कटिहार के सिविल सर्जन डॉ. ए पी शाही ने दूरभाष पर बताया कि पूर्णिया से जुड़े एक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग में कोरोना का लक्षण पाया गया.

शनिवार को पूर्णिया सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने बताया था कि उक्त व्यक्ति के सैंपल की जांच के लिए संपर्क कर बुलाया गया है. इधर, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस के वर्मा ने बताया कि सामान्य तौर पर सैंपल जांच पटना में हो रही है. वहां से रिपोर्ट आने के बाद यह तय होता है कि कौन पॉजिटिव है और कौन निगेटिव. कोरेंटिन सेंटर में एक व्यक्ति को सांप ने काटा अमौर.प्रखंड क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों के लिए बने कोरेंटिन सेंटर सो रहे प्रवासी मजदूर सांप ने काट उसे रेफरल अस्पताल अमौर लाया गया जहां उसके इलाज चल रहा है .

जानकारी के अनुसार कोरेंटिन सेंटर म.वि.गरैया फकीर टोली में रविवार की सुबह 3:20 बजे ही घटना हुई. सांप के काटते ही तत्काल वह उठ बैठा और चिल्लाने लगा .जिसे देखते ही तत्काल कोरेंटिन सेंटर से रेफरल अस्पताल अमौर लाया गया .जहां उसका इलाज चल रहा है. इस संदर्भ में अंचलाधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है और डॉक्टरों ने उसकी स्थिति बेहतर बतायी है.

होम कोरेंटिन में एक व्यक्त के संक्रमित होने के बाद पिपरपाती गांव सील जलालगढ़. प्रखंड में शनिवार को 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिसमे 2 मरीज एनडी रूंगटा हाई स्कूल में कोरेंटिन सेंटर में रह रहे थे और 1 मरीज एकम्बा पंचायत के पिपरपांती गांव का है. जो कोरेंटिन की अवधि पूरी होने के बाद अपने घर चला गया था. एकम्बा पंचायत के पिपरपांती गांव को स्थानीय प्रशासन के द्वारा बैरीकेटिंग कर सील कर दिया गया है. अंचलाधिकारी अशोक कुमार मंडल ने बताया कि इस गांव को कोंटेंमेंट जोन बनाया गया है.

कोंटेंमेंट जोन में सभी तरह की आवश्यक वस्तुओ की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन के द्वारा की जा रही है. इस जोन में किसी को आने जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस वार्ड में रहने वाले ग्रामीणों के लिए आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए मोबाइल नंबर जारी किया गया है. जिससे यहां रह रहे ग्रामीणों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. अंचलाधिकारी ने बताया की 3 में 2 युवक दिल्ली से आया था और एक 15 मई को उत्तर प्रदेश से आया था. जिसे प्रखंड कोरेंटिन सेंटर एनडी रूंगटा उच्च विद्यालय में रखा गया था.

1 मई को सैंपल पटना भेजा गया. इनके कोरेंटिन की अवधि के पूरा होने बाद होम कोरेंटिन में अपने घर भेजा गया था. इसकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आयी है. पिपरपांती गांव के वार्ड को कोंटेंमेंट जोन बनाया गया है. 35 वर्षीय अधेड़ की ट्रेवेल व संपर्क हिस्ट्री खोज की जा रही है. पीएचसी प्रभारी डा भीम लाल ने बताया कि तीन युवक की पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद शनिवार को आइसोलेशन के लिए बनमनखी भेजा गया है. पीपरपांती के अधेड़ के सम्पर्क हिस्ट्री खोजी जा रही है. मेडिकल टीम के द्वारा कोंटेंमेंट जोन में स्क्रीनिंग करायी जा रही है. पूरे वार्ड को सैनिटाइज कराया जाएगा.फोटो. 7 पूर्णिया 36-सील किया गया रास्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें