पूर्णिया में नेत्रदान के प्रति जागरूक हो रहे लोग : डॉ एके गुप्ता

पूर्णिया सिटी निवासी शिप्रा रॉय का मरणोपरांत कराया गया नेत्रदान

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 6:58 PM

पूर्णिया सिटी निवासी शिप्रा रॉय का मरणोपरांत कराया गया नेत्रदान

पूर्णिया. दधिचि देहदान समिति की पहल पर पूर्णिया सिटी निवासी शिप्रा रॉय का नेत्रदान उनके मरणोपरांत कराया गया. उन्होंने पूर्व में ही दधिचि देहदान समिति का संकल्प पत्र भरा था और नेत्रदान करने की जिज्ञासा जतायी थी. मरणोपरांत शिप्रा राय ने अपनी आंखें दान कर दूसरे के अंधेरे जीवन में रोशनी भर गयीं. उनके पुत्र चंदन कुमार राय ने नेत्रदान करा अपनी माता शिप्रा राय का नाम इतिहास के पन्नों पर हमेशा हमेशा के लिए दर्ज कराया. मानवता की सेवा के इस पुनीत कार्य में दधीचि देह दान समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार गुप्ता के साथ जिलाध्यक्ष हैना सईद, पिंकी गुप्ता, रूपेश डुंगरवाल रविन्द्र कुमार साह, आशीष कुमार, शमशाद आलम समेत पूरी टीम ने अहम भूमिका निभायी. इस अवसर पर डा. गुप्ता ने कहा कि सच्चे मन से किया गया दान जीवन के अंतिम समय में सबसे उत्तम दान है. कटिहार से आयी मेडिकल टीम के डॉक्टर अतुल के दिशा निर्देश पर डॉक्टर शिवानी एवं डॉ मासूम उपस्थित रहे. दधीचि देह दान समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ गुप्ता ने कहा कि देहदान समिति की लगातार हो रही पहल से पूर्णिया में नेत्रदान के प्रति लोग धीरे-धीरे जागरूक होने लगे हैं. डॉ. गुप्ता समेत पूरी टीम ने इसके प्रति आभार जताया है और शहरवासियों से मानवता की इस सेवा में आगे आने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version