कड़ाके की ठंड व घने कोहरे की दोहरी मार झेलने को विवश हैं लोग
अधिकतम तापमान 20.4 एवं न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड
पूर्णिया. धूप की झलक दिखा कर मौसम अठखेलियां खेल रहा है. कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की दोहरी मार से बुधवार को भी लोग परेशान रहे. पिछले तीन दिनों से मौसम में आने वाले उतार-चढ़ाव और पूर्वानुमान को देखते हुए मौसम के जानकार कहने लगे हैं कि अभी सिर्फ झांकी है जबकि असली ठंड अभी बांकी है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो अगले दो दिनों में मौसम का न्यूनतम तापमान लुढ़कने वाला है और इसके अगले तीन दिनों तक किसी बदलाव की गुंजाइश नजर नहीं आती. इस लिहाज से ठंड के और बढ़ने के आसार बने हुए हैं. इस बीच बुधवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 20.4 एवं न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
दरअसल, मौसम ने करवट बदल लिया है. सर्द बर्फीली हवाओं के कारण शीतलहर के साथ गलन और कोहरे का कहर जारी है और इस दौरान शहरवासी सर्दी कीलुकाछिपी से परेशान हैं. बीते मंगलवार को सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए. बुधवार को दोपहर के समय धूप की झलक मिली पर उसकी तपिश छलावा साबित हुई क्योंकि धूप पर सर्द हवाएं भारी पड़ गईं जिससे शाम होते ही हाड़ कंपाने वाली ठंड का अहसास हुआ. मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार अगले दो दिनों केअंदर न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट की संभावना बनी हुई है और यह स्थिति अगले तीन दिनों तक बनी रह सकती है. मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार अभी लोगों को लगातार तीन दिनों तक कड़क ठंड के साथ कोहरा का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्णिया में अगले दो दिनों तक मौसम की अमूमन यही स्थिति बनी रहेगी.—————————–
तापांतर पर एक नजर
तारीख न्यूनतम अधिकतम
22 जनवरी 12.9 20.4 21 जनवरी 11.7 16.220 जनवरी 12.0 23.8
19 जनवरी 10.0 24.018 जनवरी 12.0 25.017 जनवरी 12.9 19.016 जनवरी 11.8 16.215 जनवरी 12.6 20.014 जनवरी 12.7 24.4
13 जनवरी 13.5 26.612 जनवरी 13.5 26.611 जनवरी 10.0 24.010 जनवरी 8.0 23.09 जनवरी 9.0 20.0
8 जनवरी 11.0 23.07 जनवरी 12.0 19.0————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है