खुद की साइकिल हुई चोरी पर बचा ली दूसरे की साइकिल, एक शातिर को दबोचा

बनमनखी

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 5:24 PM

प्रतिनिधि, बनमनखी. एक पीड़ित व्यक्ति के जुनून के कारण बनमनखी अनुमंडल परिसर में सक्रिय साइकिल चोर गिरोह का एक शातिर पकड़ गया. दरअसल, छह दिन पहले उस व्यक्ति की साइकिल चोरी हुई थी. उसके बाद चोर को पकड़ने का जुनून उसपर सवार हो गया. वह रोज घटनास्थल पर आता और घंटों उस जगह की निगरानी करता. आखिरकार उसने दूसरे की साइकिल चोरी करते एक शातिर को पकड़ ही लिया. पकड़े गये साइकिल चोर की पहचान आदिल आलम 22 वर्ष साकिन अमारी कुकरन वार्ड न10, थाना धमदाहा, जिला पूर्णिया निवासी के रूप में हुई. इससे पहले साइकिल चोरी मामले को लेकर बनमनखी थाना को छोटू कुमार यादव,ग्राम धरहरा, वार्ड नं 09, थाना बनमनखी निवासी ने 8 जनवरी को आवेदन दिया था. आवेदन में बताया था कि 8 जनवरी बुधवार को अनुमंडल परिसर से मेरी साइकिल चोरी हो गई .साइकिल की खोज में निरंतर अनुमंडल आते रहे. इसी क्रम में 13 जनवरी को अनुमंडल परिसर से मो. साहिद ग्राम बेलाचांद, वार्ड नं 08, मोहनिया चकला, थाना बनमनखी निवासी की साइकिल चोर लेकर भाग रहा था. चोर को साइकिल लेकर भागते देख मो साहिद हल्ला मचाया तो पहले से निगरानी रहे छोटू ने साइकिल चोर को दौड़कर पकड़ लिया. इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि अनुमंडल परिसर से साइकिल चोरी करते चोर को रंगे हाथों लोगों ने पकड़ा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने साइकिल सहित चोर को कब्जे में लेकर पूछताछ की. आरोपित के विरुद्ध केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. फोटो. 14 पूर्णिया 4 परिचय:- गिरफ्तार साइकिल चोर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version