स्टेट बैंक ने धोखाधड़ी से बचने के लिए लोगों को किया जागरूक
रूपौली प्रखंड के बहुती गांव में स्टेट बैंक की ओर से किसान चौपाल लगाया गया
पूर्णिया. जिले के रूपौली प्रखंड के बहुती गांव में स्टेट बैंक की ओर से किसान चौपाल लगाया गया. चौपाल में परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाये रखने का मूलमंत्र बताया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के बहदूरा और मोहनपुर शाखा के संयुक्त सहयोग से किया गया. इस मौके पर वित्तीय साक्षरता सलाहकार, भारतीय स्टेट बैंक, अजय कांत झा ने कहा कि बचत की आदत बचपन से ही बच्चों को डालने की जरूरत है. छोटी-छोटी बचत से ही बड़ी बचत होती है. बूंद-बूंद से घड़ा भरता है. पैसा नियमित बचत करना चाहिए. गैर जरूरी खर्चा का त्याग करना चाहिए और चतुराई से निवेश करना चाहिए. उन्होने ओटीपी, एटीएम, पिन, यूपीआई पिन, काड॔ नंबर, पर्सनल जानकारी किसी के साथ शेयर ना करने का सुझाव दिया गया. किसी प्रकार के लोभ या भय में फोन पर किसी प्रकार की जानकारी ना दें अन्यथा मेहनत से बचत जमा पूंजी खाते से गलत तरीके से निकासी हो सकता है. किसी प्रकार का गलत निकासी हो जाय तो साइबर क्राइम के टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत तुरंत दर्ज करें. जिला अग्रणी प्रबंधक मिथिलेश कुमार ने लोक अदालत पर भी चर्चा की. सीएफल मनीवाइज रूपौली संयोजक विपिन कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. फोटो. 28 पूर्णिया 7- कार्यक्रम में डिजिटल बैंकिंग के प्रति लोगों को जागरूक करते बैंककर्मी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है