वित्तीय लेनदेन में सावधानी के लिए लोगों को किया जागरूक
वायसी अनुमंडल
पूर्णिया. वायसी अनुमंडल अन्तर्गत मीनापुर पंचायत के मोहनिया गांव में वित्तीय साक्षरता केंद्र द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भारतीय स्टेट बैंक जिला अग्रणी बैंक पूर्णिया की देखरेख मे वित्तीय साक्षरता सलाहकार के सहयोग से बायसी प्रखंड के मीनापुर पंचायत के मोहनिया चौक के समीप वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम में नाबार्ड द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक अजय कांत झा एवं वित्तीय साक्षरता सलाहकार द्वारा किया गया. अजय कांत झा ने ग्राहकों को जागरुक करते हुए कहा कि जिन खातों मे 10 वर्ष से किसी प्रकार का लेनदेन नहीं किया जाता है तो उक्त खाते की जमाराशि को बैंक भारतीय रिजर्व बैंक के पास जमा कर देती है. उसके लिए खाताधारक का नाम, बैंक का नाम और जन्म तिथि, पैन कार्ड इत्यादि विवरण का उपयोग कर उदगम यूडीजीएएम पोर्टल पर उपलब्ध बैंकों की सूची के अनुसार बैंक से इसका दावा कर सकते हैं. साथ ही अगर दो वर्षो से अधिक समय से बैंक खातों में लेनदेन न होने पर वो खाता निष्क्रिय हो जाता है. उन्होंने सभी से अपने बैंक के किसी भी शाखा में जाकर या वीडियो केवाईसी के द्वारा केवाईसी अपडेट कराने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक कहता है “जानकर बनिए, सतर्क रहिए ” किसी भी अनजान नम्बर एवं लिंक को क्लिक नहीं करें. कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता से संबंधित सोशल मीडिया, धोखाधड़ी और उससे सावधानी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. उन्होंने सभी को बचत के लिये प्रेरित करते हुए कहा कि बूंद बूंद से ही घड़ा भरता है, छोटी छोटी बचत से बड़ी बचत होती है, परिवार भविष्य मे अर्थिक रूप से सबल बना रहे इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को बचत की आदत जरूर डालनी चाहिए और खर्चा सोच समझकर. मौके पर विभिन्न योजनाओं यथा सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी वहीँ साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर 1930 के प्रति भी लोगों को जागरुक किया गया. कार्यक्रम को राकेश कुमार और संजय कुमार ने भी संबोधित किया. मौके पर राकेश कुमार, संजय कुमार, शान्ति देवी, सीमा देवी, मीना देवी, पिंकी देवी, जीविका से नीतेश कुमार, रॉबिन हेम्ब्रम, लक्ष्मी कुमारी अन्य किसान एवं काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. फोटो – 1 पूर्णिया 27- जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण व बैंक अधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है