13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलजमाव की समस्या को लेकर मंत्री से मिले लोग, हरकत में आया विभाग

धमदाहा.

धमदाहा. समाजसेवी सह पैक्सअध्यक्ष मोहम्मद सजाऊल की अगुवाई में एक शिष्टमंडल ने मंत्री लेशी सिंह से मिलकर उन्हें धमदाहा के जलजमाव की समस्या से अवगत कराया. इसके बाद मंत्री लेशी सिंह ने उच्च अधिकारी से बात कर जलजमाव की समस्या को जल्द खत्म करने का निर्देश दिया.बताते चलें की धमदाहा -बनमनखी सड़क के बीच धमदाहा उत्तर टोला हरिजन स्कूल के पास वर्षों से जल जमाव की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. ठीक इसी तरह नगर पंचायत वार्ड नंबर 19 में धमदाहा का बायपास कहे जाने वाली सड़क जो कि अस्पताल जाने के लिए एकमात्र सड़क है, उसका भी यही हाल है. मो सजाउल ने बताया कि मंत्री लेशी सिंह की पहल के बाद अब संबंधित विभाग के अधिकारी हरकत में आये हैं एवं इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. बहुत जल्द इस समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगी. शिष्टमंडल में वार्ड पार्षद चंदा देवी, बिपिन सम्राट, सुमित कुमार, शिवदास, मोहम्मद समशाद, कुमोद ठाकुर, हीरा मंडल, निर्मल कुमार मंडल, खंतर ठाकुर, नित्यानंद ठाकुर, समाजसेवी फुटानी सिंह, सिकंदर शाह, मिठू अग्रवाल आदि मौजूद रहे. फोटो. 17 पूर्णिया 17- समस्या से अवगत कराते शिष्टमंडल के सदस्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें