ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद दहशत में हैं हनुमान बाग के लोग
किसी पक्ष द्वारा थाना पहुंचकर आवेदन नहीं दिया गया है
पूर्णिया. केहाट थाना क्षेत्र के हनुमानबाग में बुधवार की शाम हुई ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना के बाद हनुमानबाग में रहने वाले लोग दहशत में हैं. हनुमान बाग में पढ़ाई की आड़ में कुछ छात्र आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते रहते हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार लॉज में रहने वाले कुछ छात्रों की गतिविधि ठीक नहीं है. इसके अलावा मोहल्ले के अन्य कुछ युवक भी चोरी, छीनतई और नशे का कारोबार कर रहे हैं. आलम यह है कि शाम ढलते ही मोहल्ले के लोग घर से बाहर निकलने से परहेज करते हैं. खासकर छात्राएं शाम होने से पहले अपने घर पहुंच जाती हैं.
फायरिंग मामले में एफआइआर दर्ज
केहाट थाना क्षेत्र के हनुमानबाग में छात्रों के दुखों के बीच बुधवार की शाम हुई ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. मामले को लेकर गुरुवार की शाम थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि किसी पक्ष द्वारा थाना पहुंचकर आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की जायेगी. उन्होंने बताया कि घटना की रात को पुलिस को दोबारा हनुमानबाग मैदान स्थल जांच के लिए भेजा गया था. मैदान से एक भी खोखा बरामद नहीं हुआ है. देर रात को हिरासत में लिए गये एक छात्र को पूछताछ के बाद पीआर पर छोड़ दिया गया है.दोनों गुटों की ओर से चली थी गोलियां
मोहल्ले के लोगों के अनुसार छात्रों के दोनों गुटों की ओर से गोलियां चली थी. एक गुट के छात्रों ने चार गोली चलाई तो, दूसरे गुट के छात्रों ने तीन गोली चलाई. एक गुट को समर्थन देने कोरठबड़ी से छात्र आए थे, तो दूसरे गुट को स्थानीय बंगाली टोला के कुछ युवक ने साथ दिया. जानकार लोगों ने बताया कि घटना में शामिल एक युवक 10 दिन पूर्व जेल से बाहर निकाल है. सबसे पहले उसी ने गोलियां चलाई. आपसी गोलीबारी में एक छात्र के कनपटी के बगल से गोली गुजर गई थी.थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद पुलिस की हनुमानबाग में गस्ती बढ़ा दी गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है