अपनी जमीन से जल्द उड़ान भरेगी पूर्णिया की जनता : पप्पू यादव
पप्पू यादव बोले
पूर्णिया. पूर्णिया की जनता के लिए यह एक ऐतिहासिक पल है. वर्षों से लंबित पूर्णिया एयरपोर्ट का सपना अब साकार होता दिखाई दे रहा है. इसके लिए 45.45 करोड़ रुपये की लागत का टेंडर जारी कर दिया गया है. इसके बाद पूर्णिया एयरपोर्ट के अंतरिम टर्मिनल भवन का निर्माण अगले 4 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा. यह परियोजना न केवल पूर्णिया बल्कि पूरे सीमांचल क्षेत्र के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है. उक्त बातें आज पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने कहीं. सांसद पप्पू यादव ने कहा, “हमने जो वादा किया था, उसे निभा रहे हैं. पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण हमारे चुनावी एजेंडे का महत्वपूर्ण हिस्सा था और आज इसे साकार होते देखना गर्व की बात है. जल्द ही पूर्णिया एयरपोर्ट से यात्री सेवा शुरू हो जाएगी. इसके लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने इस परियोजना को प्राथमिकता दी. साथ ही, उन्होंने बिहार सरकार को भी इसके लिए जरूरी कदम उठाने पर बधाई दी. सांसद ने जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि उनके भरोसे से पूर्णिया और सीमांचल क्षेत्र की तस्वीर बदलने के लिए वह लगातार काम करते रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत 45.45 करोड़ रुपये की लागत से अंतरिम टर्मिनल भवन का निर्माण होगा। यह भवन दरभंगा एयरपोर्ट के तर्ज पर डिजाइन किया जा रहा है, जहां से जल्द यात्री सेवा शुरू होगी. इसके लिए सभी बुनियादी ढांचे को तेजी से विकसित किया जा रहा है.सांसद ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे को संसद में प्रमुखता से उठाया था और नागरिक उड्डयन मंत्री से व्यक्तिगत रूप से मिलकर पूर्णिया एयरपोर्ट की जरूरतों को बताया. मंत्री ने इसे प्राथमिकता पर लिया और परियोजना को मंजूरी दी. इसके बाद राज्य सरकार ने भी इस दिशा में तेजी से कदम उठाए. पप्पू यादव ने पूर्णिया की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा, “आपके विश्वास और समर्थन से यह सब संभव हो सका है. 4 महीनों में 4 वादे पूरे किए गए हैं, और आने वाले दिनों में भी क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी. ” फोटो- 20 पूर्णिया 11- पप्पू यादव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है