पूर्व विधायक अजीत सरकार की मनाई गयी 26वीं पुण्यतिथि पूर्णिया. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के पूर्णिया जिला कमेटी द्वारा आरएनसाव चौक स्थित पूर्व विधायक अजीत सरकार की प्रतिमा के समक्ष शुक्रवार को स्व अजीत सरकार की 26 वीं शहादत दिवस के अवसर पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता बालेश्वर मंडल ने तथा मंच संचालन माकपा जिला सचिव राजीव सिंह ने की. मौके पर शहीद अजीत सरकार की पुत्री डॉ रीमा सरकार एवं विकास दास सहित बेटी प्रियंका सरकार, पुत्र अमित सरकार ने मोबाइल के माध्यम से उपस्थित शहीद अजीत सरकार के शुभचिंतकों को संबोधित करते हुए लोगों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अजीत सरकार की हत्या करने वाले दोषियों को अभी तक सजा नहीं मिली. 26 वर्ष बीतने के बाद भी अजीत सरकार के जैसे जन-जन के नेता को और उनके परिवार व चाहने वाले को जब न्याय नहीं मिला तो आम लोगों को कैसे न्याय मिलेगा. यह बेहद चिंता का विषय है. 26 वे शहादत दिवस के मौके पर मौजूद लोगों ने अजीत सरकार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके शहादत को याद कर नमन किया एवं उनके अधूरे सपनो को पूरा करने की सौगंध ली. मौके पर माकपा जिला कमेटी सचिव सह जिला परिषद सदस्य राजीव सिंह ने कहा कि शहीद कॉमरेड अजीत सरकार की 26 वीं पुण्यतिथि को वे लोग सौगंध दिवस के रूप में मना रहे हैं. उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि शहीद कॉमरेड अजीत सरकार की धर्मपत्नी पूर्व विधायक कॉमरेड माधवी सरकार का भी संयोगवश आज ही के दिन स्वर्गवास हुआ था. इस दौरान मौजूद लोगों ने अजीत सरकार के साथ शहीद हरेंद्र शर्मा, शहीद अफाकुर रहमान के भी अमर रहे के नारे लगाये और लाल सलाम पेश किया. लोगों ने प्रशासन से शहीद अजीत सरकार हत्याकांड के अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग भी दुहरायी. इस मौके पर लालबहादुर उरांव, गुड्डू महतो, चंदन उरांव, रघुनाथ, उरांव, शंकर ऋषि, रावण उरांव, रंजीत मुर्मू, रूपा कुमारी, मंजू सोरेन, विकास उरांव, संतोष हेम्ब्रम, इन्दिरा देवी, लक्ष्मण ऋषि, मोहम्मद लुकमान, मोहम्मद कलाम, मोहम्मद इस्लाम, दिनेश तिर्की, हिटलर उरांव,रंजीत सरकार, बालेश्वर मंडल, नारायण राम, सुधिलाल मुंडा, विनोद उरांव, सुदर्शन ऋषि, राजेश उरांव, ब्रह्मदेव, ऋषि, सहित माकपा कार्यकर्ता मौजूद थे. फोटो:14 पूर्णिया 15- श्रद्धांजलि अर्पित करते डॉ.रीमा सरकार एवं माकपा नेता राजीव सिंह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है