दिवाली व छठ पर्व पर बाढ़ प्रभावित लोगों को मिले आर्थिक मदद : पप्पू यादव

बिजली बिल माफ करने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 6:13 PM

पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने राज्य सरकार से दीपावली और छठ पर्व पर प्रत्येक बाढ़ पीड़ितों को दस हजार रूपये आर्थिक मदद करने एवं बिजली बिल माफ करने की मांग की है. श्री यादव बुधवार को यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होने कहा कि इस बार आयी बाढ़ से लोगों की हालत दयनीय हो गयी है. आर्थिक हालत खराब हो गयी है. उन्होने कहा कि जिन जिलों में बाढ़ से क्षति हुई है,प्रभावित लोगों को सरकार की ओर से प्रत्येक को 10 हजार रूपये बैंक खाते में आर्थिक सहायता के रूप में देनी चाहिए. साथ ही इनके बिजली बिल भी माफ होनी चाहिए. झारखंड और महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड चुनाव हम जीत के आएंगे और हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाएंगे. इसके बाद मेरी लड़ाई बिहार में परिवर्तन की होगी. बिहार का परिवर्तन वही करेगा जो पूर्णिया, कोसी और सीमांचल की बात करेगा,वही बिहार पर राज करेगा. सांसद ने पूर्णिया नगर निगम की कार्य प्रणाली पर भी नाराजगी जतायी. सांसद ने पूर्णिया वासियों को दिवाली और छठ पर्व की शुभकामना दी. फोटो 30 पूर्णिया 19- पप्पू यादव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version