पूर्णिया. स्थानीय कला भवन में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा एमएसएमई लोन एक्सपो का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में पूर्णिया सहित आस-पास के जिलों से आये उद्यमियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य छोटे एवं मध्यम उद्यमियों से संपर्क स्थापित कर उन्हे सस्ते ब्याज पर सरलता पूर्वक बैंक की विभिन एमएसएमइ योजनाओं का लाभ पहुंचाना था. एक्सपो में मुख्य रूप से निम्न ब्याज दरों पर लोन ऑफर और तेजी से लोन अप्रूवल प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि डीडीसी चंद्रिमा अत्री, उद्योग विभाग के जीएम संजीव कुमार एवं पंजाब नेशनल बैंक, पूर्णिया मंडल के प्रमुख संजीव कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में पीएनबी मंडल कार्यालय के मुख्य प्रबंधक जीशान अहमद, कपिल मिश्रा, अमित कुमार पीएनबी के अन्य अधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर बड़ी संख्या में शहर के उद्यमी उपस्थित रहे और बैंक की योजनाओं का लाभ उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है