Loading election data...

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक

साइबर क्राइम की ठगी से लोगों को सावधान रहने

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 5:53 PM

पूर्णिया. साइबर क्राइम की ठगी से लोगों को सावधान रहने के मकसद से जिला प्रशासन द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले के रूपौली प्रखंड के कोयली सिमरा पूर्व पंचायत के महादलित टोला, पंचायतकोसकीपुर के नाथपुर के बहुगी मुसहरी एवं कोयली सिमडा पश्चिम पंचायत के नयानंदगोली मरीज टोला में लोगों को सजग एवं सतर्क रहने के लिए जागरूक किया गया. इसी तरह डगरूआ प्रखंड के कोहिला पंचायत एवं बायसी प्रखंड के बनगामा पंचायत के ऋषि टोला, सारीपाड़ा एवं चद्रगामा पंचायत के नुकाली टोला में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साइबर क्राइम के प्रति लोगों को सजग एवं सतर्क रहने के लिए जागरूक किया गया. इसी प्रकार बी०कोठी प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत अर्बन्ना चकला पंचायत के अर्बन्ना मुसहरी एवं सुखसेना पंचायत के सुखसेना टोला में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. उक्त नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सूचीबद्ध संस्था बुद्धा विज्डम, वर्ल्ड सोसाइटी मिल्की, रंगपुर, पूर्णिया के दो टीमों के माध्यम से किया जा रहा है. फोटो. 22 पूर्णिया 21- नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक करते टीम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version