कड़क धूप व गर्मी से दिन भर परेशान रहे लोग
अधिकतम तापमान 35.0 एवं न्यूनतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड
पूर्णिया. बारिश की उम्मीदों के बीच सुबह से ही सृरज आंखें दिखा रहा है. हालांकि बीते गुरुवार की दोपहर हल्की बारिश हुई थी पर उसके बाद से उमस काफी बढ़ी हुई है. शुक्रवार को लोग कड़क धूप और गर्मी से दिन भर परेशान रहे. सावन में मौसम की इस गरमाहट को लेकर लोग हैरान और परेशान हैं क्योंकि मानसून की मौजूदगी में बारिश की बजाय आसमान से आग बरस रही है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो शनिवार को भी मौसम में बहुत बदलाव के आसार नहीं हैं. इस बीच पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 35.0 एवं न्यूनतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. हालांकि शुक्रवार की सुबह से ही धूप थी पर दोपहर होते-होते कड़क धूप और गर्मी ने लोगों के पसीने उतार दिए. यह अलग बात है कि हवा के झोकों ने नरम रुख अपनाया जिससे थोड़ा सुकून मिला. वैसे, शुक्रवार को भी बादल आते-जाते रहे पर धूप से राहत नहीं मिली. आलम यह रहा कि जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे सूरज की तपिश बढ़ती गई. सुबह दस बजे से ही सूरज के तेवर तल्ख हो गये और दोपहर होते-होते आसमान से आग बरसने का अहसास होने लगा. धूप इतनी कड़क थी कि सड़कें सुनी हो गईं. फोटो. 26 पूर्णिया 11- कड़ी धूप से बचने का प्रयास करती
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है