हनुमानबाग में जलजमाव से लोगों की बढ़ी परेशानी
महापौर विभा कुमारी से मिलकर सड़क पर जलजमाव की समस्या बतायेंगे
पूणि॔या. नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर 30 हनुमानबाग में बारिश होने के बाद जलजमाव की समस्या हो गयी है. मोहल्ले की सड़क पर जलजमाव से छात्र-छात्राओं एवं आवाजाही कर रहे लोगों को एक साथ कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मोहल्ले वासियों का कहना है कि जब नगर निगम में क्षेत्र में ऐसी स्थिति है तो ग्रामीण क्षेत्र में क्या स्थिति होगी. त्रिभुवन कुमार ने बताया कि विधायक से लेकर अन्य जनप्रतिनिधियों के पास आवेदन दिया गया है लेकिन आज तक आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला. जन प्रतिनिधियों की अनदेखी की वजह से हर साल बारिश में इस तरह की मुसीबतों का सामना सभी को करना पड़ रहा है. मोहल्ले वासियों ने बताया कि जल्द ही पूर्णिया नगर निगम की महापौर विभा कुमारी से मिल कर सड़क पर जलजमाव की समस्या से उन्हें अवगत कराते हुए उनके समक्ष सड़क निर्माण की मांग रखेगें. वहीं स्थानीय लोगों में राकेश मेहता, पंकज कुमार सिंह, राजेश मेहता, दिलखुश झा, पप्पू साह, मिथिलेश पासवान, आदर्श कुमार, त्रिभुवन कुमार, सुमन कुमार, अशोक झा आदि ने जल्द समस्या से निजात पाने के लिए तेजी से प्रयास करने की बात कही. फोटो. 5 पूर्णिया 2- सड़क पर जलजमाव से आवागमन में परेशानी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है