चुनाव बाद फल दुकानदारों का होगा स्थायी निदान : लेशी सिंह

खुश्कीबाग फल मंडी में अगलगी की घटना के बाद दुकानदारों से मंत्री ने की बात

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 10:38 PM

बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने रविवार की देर रात खुश्कीबाग स्थित फल मंडी में लगी भीषण अगलगी की घटना का जायजा लिया. साथ ही पीड़ित दुकानदारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि इस तरह की घटना अत्यंत ही दुःखदायी है. इस आगजनी कांड ने पूर्णिया समेत आसपास के इलाकों में फल व्यवसायों के साथ-साथ सब्जी विक्रेताओं की कमर तोड़ दी है. मंत्री श्रीमती सिंह ने घटना स्थल से जिलाधिकारी पूर्णिया को दूरभाष पर स्थायी फल मंडी की व्यवस्था हेतु चुनाव पश्चात एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर विभाग को भेजने हेतु निदेशित किया. इसपर जिलाधिकारी पूर्णिया ने मंत्री लेशी सिंह को भरोसा दिलाया है. मंत्री श्रीमती सिंह ने पीड़ित फल विक्रेताओं को भरोसा दिलाया है कि चुनावी दौरा के क्रम में आज मेरा मधेपुरा दौरा है चुनावी सभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात होगी. इस बावत मुख्यमंत्री से खुश्कीबाग में फल मंडी के स्थायी निदान हेतु आवश्यक कदम उठाने हेतु अनुरोध करूंगी.

पीड़ित दुकानदारों मिले मुआबजा : डाॅ संजीव कुमार

पूर्णिया. भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डाॅ संजीव कुमार ने खुश्कीबाग फल मंडी में बीती रात भीषण आग लगने की घटना पर दुख व्यक्त किया. साथ ही प्रशासन से पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की है. सोमवार की सुबह खुश्कीबाग पहुंच कर पीड़ितों से मिलकर बातचीत की. डा. संजीव कुमार ने कहा कि ऐसी घटनाओं में कम से कम नुकसान होने के लिए जगह-जगह डीप बोरिंग और फायर फाइटिंग की व्यवस्था एवं बीमाकरण प्रशासन और निगम से सुनिश्चित होना चाहिए. डा. संजीव कुमार ने भीषण आग पर काबू पाने में अग्निशमन सेवा के कर्मचारी व स्थानीय लोगों को धन्यावाद दिया और कहा कि प्रशासन को जगह-जगह आग की घटना में कमी लाने या फिर आग लगने पर क्या किया जाए, इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version