Loading election data...

पूर्णिया विवि ने बीबीए-बीसीए में नामांकन शुरू करने की राज्य सरकार से मांगी अनुमति

आठ कॉलेजों ने एआइसीटीइ से हासिल कर ली है मान्यता

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 7:26 PM

– आठ कॉलेजों ने एआइसीटीइ से हासिल कर ली है मान्यता पूर्णिया. बीबीए-बीसीए के संचालन के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से आठ कॉलेजों ने मान्यता हासिल कर ली है. इसके बाद पूर्णिया विवि ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर बीबीए-बीसीए में नामांकन शुरू करने की औपचारिक अनुमति मांगी है. पूर्णिया विवि के कुलपति प्रो राजनाथ यादव ने बताया कि उनकी ओर से आग्रह पत्र पर एआइसीटीइ ने अपने पोर्टल को दोबारा खोला. इसके बाद कॉलेजों ने आवेदन की विहित प्रक्रिया पूरी की. कुलसचिव प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बीबीए-बीसीए में नामांकन शुरू करने की अनुमति राज्य सरकार से मांगी गयी. राज्य सरकार का निर्देश मिलते ही वोकेशनल कोर्सेस में नामांकन शुरू कर दिया जायेगा. इन कॉलेजों को मिला एआइसीटीइ एप्रूवल पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया महिला महाविद्यालय, गोरेलाल मेहता महाविद्यालय बनमनखी, एनडी कॉलेज, पीएसडी कॉलेज हरदा, डीएस कॉलेज कटिहार, एमजेएमएम कटिहार, केएसटीटी कटिहार केबी झा कॉलेज प्रक्रियाधीन केबी झा कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. एच के सिंह ने बताया कि एआइसीटीइ में अप्लाई कर दिया गया है. पोर्टल खुलने का इंतजार किया जा रहा है. पोर्टल खुलते ही आवश्यक शुल्क जमा कर दिया जायेगा. करीब एक हजार छात्र-छात्रा होंगे नामांकित बीबीए-बीसीए समेत वोकेशनल कोर्सेस में करीब एक हजार सीट उपलब्ध होने की संभावना है. यूजी सामान्य कोर्स की अप्लाई खत्म हो चुकी है. ऐसे में इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए अभी भी वोकेशनल कोर्सेस में नामांकन का रास्ता खुला हुआ है. फोटो. 26 पूर्णिया 13 परिचय- पूर्णिया विवि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version