पीजी प्रथम सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा स्थगित
पीयू
पूर्णिया. विवि परीक्षा विभाग ने 14 दिसंबर से पीजी प्रथम सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा लेने की घोषणा की थी. हालांकि नामांकन में पेंच फंस जाने के बाद आंतरिक परीक्षा अब नहीं ली जायेगी. विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. ए के पांडेय ने बताया कि पीजी प्रथम सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी गयी है. इधर, छात्र नेता सौरभ कुमार ने पीजी सत्र 2024 -2026 का नामांकन एवं पंजीयन कार्य पूरा होने के बाद ही सीआइए परीक्षा लिये जाने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है