सड़क हादसे में पीजी के छात्र की मौत अन्य घायल

दोनों अररिया जिले के

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 6:44 PM

पूर्णिया. सड़क हादसे में एक छात्र की मौत इलाज के दौरान हो गयी, जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के सौनोली चौक के पास हुई. मृतक और घायल पूर्णिया विश्वविद्यालय में पीजी के छात्र हैं और नेवालाल चौक इलाके में किराये के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे. दोनों अररिया जिले के बौसी बसैठी थाना के लकोनमा गांव निवासी लालमोहन यादव के बेटे देवेंद्र कुमार 27 वर्ष एवं घायल छात्र का नाम नीरज कुमार 26 वर्ष है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत छात्र के भाई डेविड कुमार ने बताया कि उसका भाई देवेंद्र अपने दोस्त नीरज के साथ शुक्रवार की रात मां के लिए दवा लेने नेवालाल चौक से जीरोमाइल गया था. लौटने के क्रम में सनौली चौक के समीप सामने से आ रही तेज रफ़्तार ऑटो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद चालक ऑटो लेकर फरार हो गया. हादसा इतना जबरदस्त था कि न सिर्फ बाइक के परखच्चे उड़ गए, बल्कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के क्रम में देवेंद्र कुमार की मौत हो गई. जबकि दूसरे छात्र की नाजुक हालत को देखते हुए परिजनों ने घायल छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. छात्र की मौत के बाद परिजनों में मातम पसरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version