पूर्णिया विवि के दो केंद्रों पर पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू
पूर्णिया विवि
पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय की ओर से स्नातकोत्तर थर्ड सेमेस्टर सत्र 2024 की परीक्षा दो केंद्रों पूर्णिया कॉलेज और बीएमटी लॉ कॉलेज पर रविवार से प्रारंभ हुई. परीक्षा दो पालियों में 9:30 बजे से 12:30 बजे तक एवं 1:30 से 5:30 बजे तक निश्चित है. पूर्णिया कॉलेज केंद्र पर प्रथम पाली में 13 विषयों में कुल 995 परीक्षार्थी आवंटित थे ,जिसमें 588 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और सात परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में कुल 7 विषयों में 596 परीक्षार्थी आवंटित थे जिसमें से 588 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और आठ अनुपस्थित रहे . परीक्षा की देखरेख के लिए विश्वविद्यालय ने पूर्णिया कॉलेज परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक के रूप में प्रोफेसर अंजनी कुमार मिश्रा और बीएमटी ला कॉलेज के लिए प्रोफेसर अरविंद कुमार वर्मा को नियुक्त किया है. पूर्णिया कॉलेज के केंद्र अधीक्षक व प्रधानाचार्य प्रो. शंभुलाल वर्मा एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने मुस्तैदी से परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने में पर्यवेक्षक प्रोफेसर मिश्रा के साथ अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है