14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकर संक्रांति पर डुबकी लगाने वालों को गुलाबी ठंड ने दी राहत

मकर संक्रांति को भी ज्यादा नहीं गिरा पूर्णिया का तापमान

मकर संक्रांति को भी ज्यादा नहीं गिरा पूर्णिया का तापमान

मकर संक्रांति पर मौसम साफ धूप निकली ठंड से राहत

पूर्णिया. मकर संक्रांति को अमूमन जिस तरह की ठंड का लोग शुरू से पूर्वानुमान लगाते आ रहे थे वैसा इस बार कुछ भी नहीं दिखा. हालांकि मंगलवार को सूरज देव ने दर्शन तो जरुर दिए लेकिन बादलों की ओट से उनकी आंख मिचौनी पूरे दिन तक चलती रही. इस वजह से भी दिन में गर्मी बनी रही जबकि सुबह से ही हल्की पछुआ हवा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. जिससे न्यूनतम तापमान में लगभग एक डिग्री सेल्सियस से कम की गिरावट दर्ज की गयी. जबकि अधिकतम तापमान में 2.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई. वहीं मकर संक्रांति को लेकर नदियों, तालाबों व घरों में स्नान के लिए लोगों को ख़ास परेशानी नहीं हुई. वैसे देखा जाय तो विगत दो दिनों से जिले में अधिकतम तापमान का पारा 26 डिग्री सेल्सियस के पार ही जा रहा है. वहीं न्यूनतम पारा भी 13 डिग्री से ऊपर बना हुआ है. अगर दोनों के बीच का फासला देखें तो लगभग दुगने का अंतर है. लेकिन विगत 10 जनवरी को न्यूनतम और अधिकतम तापमान के बीच का अंतर तीन गुना के आसपास रहा था. उस दिन जहां एक ओर न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा तो अधिकतम तापमान 23 डिग्री पर बना हुआ था. उस समय से लोग मकर संक्रांति के दिन और भी ज्यादा ठण्ड होने का अनुमान लगा रहे थे. लेकिन मामला बिल्कुल उलट रहा और तापमान सामान्य स्थिति में ही बना रहा. यह भी बेहद आश्चर्य की बात कही जा सकती है कि जिस पूर्णिया को लोगों द्वारा मिनी दार्जिलिंग जैसे नाम से भी संबोधित किया जाता है उसी पूर्णिया जिले में मकर संक्रांति के पूर्व दो दिनों तक का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो मकर संक्रांति के ठीक एक दिन पूर्व बिहार के सभी जिलों के अधिकतम तापमान से भी अधिक रहा. मौसम विभाग की माने तो आनेवाले कुछ दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्का उतार चढ़ाव दिख सकता है वहीं मौसम का मिजाज लगभग इसी तरह बना रहेगा. सुबह में कुहासा और दिन में छिटपुट बादल आसमान में नजर आयेंगे.

दिन और तापमान का पारा

तारीख न्यूनतम अधिकतम14 जनवरी 12.7 24.413 जनवरी 13.5 26.612 जनवरी 13.5 26.611 जनवरी 10.0 24.010 जनवरी 8.0 23.0 9 जनवरी 9.0 20.0

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें