राजकीय पॉलिटेक्निक में प्लेसमेंट सेल की बैठक
राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया
पूर्णिया. राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में प्लेसमेंट सेल की बैठक में छात्रों के सफल प्लेसमेंट के लिए ठोस योजना तैयार करने पर जोर दिया गया. बैठक की अध्यक्षता प्लेसमेंट अधिकारी प्रो अमन कुमार राजन ने की. बैठक में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो राज गुप्ता, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रो. कुमार कार्तिक और कंप्यूटर साइंस के प्रो. शौर्यदीप के साथ-साथ सभी शाखाओं के छात्र समन्वयक उपस्थित थे. प्रो. अमन कुमार राजन ने बताया कि अंतिम वर्ष के छात्रों के प्लेसमेंट की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हाल ही में सुग्स लॉयड लिमिटेड ने संस्थान के 32 छात्रों का चयन किया है. इसके अलावा आने वाले समय में अन्य प्रमुख कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक छात्रों को रोजगार के अवसर मिल सकें. संस्थान के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने प्लेसमेंट सेल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सेल अपनी लगन और प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है. उन्होंने विश्वास जताया कि इस वर्ष संस्थान से अधिकतम छात्रों का प्लेसमेंट सुनिश्चित किया जाएगा. इस बैठक के माध्यम से छात्रों को आगामी प्लेसमेंट प्रक्रिया और कंपनियों की आवश्यकताओं के बारे में जानकारी दी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है