नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला 16 को
श्रम संसाधन विभाग
पूर्णिया. श्रम संसाधन विभाग की ओर से जिला नियोजनालय पूर्णिया द्वारा 16 जनवरी को जिला निबंधन सह परामर्श केंन्द्र, पूर्णिया के प्रांगण में जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला 2025 का आयोजन किया जा रहा है. इसमें राज्य एवं राज्य के बाहर के निजी कंपनियों द्वारा भाग लिया जा रहा है. उक्त मेला में नियोजकों द्वारा मैट्रिक उत्तीर्ण से लेकर उच्च योग्यता धारी युवकों-युवतियों का चयन विभिन्न पदों के लिये किया जाएगा. यह जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति में दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है