ग्लोबल वार्मिंग से पूर्णिया को बचाने के लिए लगायें अधिक से अधिक पौधे

प्रभात खबर के नया पौधा नया जीवन अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 6:48 PM

– प्रभात खबर के नया पौधा नया जीवन अभियान के तहत मवि डगरूआ में हुआ पौधरोपण डगरूआ. पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रभात खबर के नया पौधा नया जीवन अभियान के तहत प्रभात खबर की टीम की ओर से डगरूआ प्रखंड के बीआरसी परिसर अंतर्गत मवि डगरूआ के प्रांगण में 11 पौधे लगाये गये. इस अवसर मवि में संचालित कस्तूरबा विद्यालय के बच्चों, लोगों को पर्यावरण में पौधे के महत्व से अवगत कराया गया. वहीं यह भी बताया गया कि किस प्रकार हो रहे जलवायु परिवर्तन के चलते दिनों दिन भीषण गर्मी बढ़ती रही है. प्रभात खबर ने अपने अभियान के माध्यम से लोगों को बताया कि मिनी दार्जलिंग कहे जाने वाला पूर्णिया आज लगातार पेड़ो की अन्धाधुन्ध कटाई की वजह से ग्लोबल वॉर्मिंग की चपेट में आ गया. जिस प्रकार यहां के तापमान में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, आनेवाला समय आम जनजीवन के लिए किसी खतरे से कम नहीं होगा. इस समस्या से निबटने के लिए हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने की आवश्यकता है. मौके पर उपस्थित अंचल राजस्व अधिकारी सृष्टि सागर ने कहा कि एक पेड़ लगाने से आने वाली पीढ़ियों को दोगुना फायदा होगा. कहा कि स्वच्छ वातावरण को बनाए रखने के साथ ही पेड़ कई महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. आरओ श्रीमती सागर ने प्रभात खबर के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि हरेक व्यक्ति यह संकल्प लें कि अपने जन्मदिन या विशेष मौके पर एक पौधा अवश्य लगाएं. कहा कि पौधरोपण हम सबों की अहम जिम्मेदारी. उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने से जहां जीवनदायी स्वच्छ आक्सीजन मिलेगी.वहीं भू जल संरक्षण में उपयोगी साबित होगा.वहीं उत्क्रमित मवि डगरूआ के प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र कुमार धीरज ने कहा कि आप एक पौधा ही नहीं लगा रहे है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अहम भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमे प्रभात खबर के इस जनोपयोगी अभियान की सराहना करनी चाहिए.उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ ही आमलोगों को पेड़ पौधों का महत्व समझाया एवं घर के आसपास व खेतों में पौधे लगाने को प्रेरित किया. मौके पर शिक्षक मो मजहर हुसैन,दिलीप कुमार झा,प्रियंका राज, कुमारी आरती,रजिया शाहीन,लॉ सहित दर्जनों स्कूली बच्चे शामिल थे. फोटो. 20 पूर्णिया 14-मवि डगरूआ के प्रांगण में पौधरोपण करते

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version