19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘सांसे हो रही है कम, आओ लगाएं पेड़ हम’ के उद्घोष के साथ किया पौधरोपण

सांसे हो रही है कम, आओ लगाएं पेड़ हम

पूर्णिया. पर्यावरण दिवस के मौके पर आइएमए पूर्णिया, जीएमसीएच और पीडीसीए ने संयुक्त रूप से पौधा रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया. जिसके तहत राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल परिसर में लगभग 50 बागवानी और फलदार पौधे लगाए गए. वहीं शामिल संस्थाओं द्वारा कप्तान पुल के आस पास और शमशान घाट (मुक्ति घाट) पर लगभग 20 पीपल और बरगद के पौधे लगाए गए. इस कार्य हेतु सभी भागीदार सदस्यों ने सुबह आठ बजे से लेकर ग्यारह बजे तक कड़ी धूप में कुदाल, बाल्टी, मग और पौधे लेकर घूम घूमकर वृक्षारोपण का कार्य किया. इस कार्यक्रम का स्लोगन था “सांसे हो रही है कम, आओ लगाएं पेड़ हम “. इस कार्यक्रम को लेकर आईएमए अध्यक्ष डॉ. सुधांशु कुमार ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया. आयोजन में मुख्य रूप से आईएमए की ओर से अध्यक्ष डॉ. सुधांशु कुमार, सचिव डॉ. सुभाष सिंह, डॉ. शहनावाज रिजवी, डॉ. अशोक कुमार चौधरी, डॉ. तनवीर आलम, डॉ. इम्तियाज भारती, डॉ. तसनीम शाहीन, डॉ. जकी वसीम, जीएमसीएच की ओर से अधीक्षक डॉ. संजय कुमार, उपाधीक्षक डॉ. भारत कुमार, अपर उपाधीक्षक डॉ. कुणाल कौशिक, डॉ. राजेश पासवान, डॉ. बैद्यनाथ राजा तथा पीडीसीए की ओर से नवीन कुमार सिंह, विजय शंकर, अवकाशप्राप्त डीएसपी सरोज कुमार, श्री राम सेवा संघ के राणा प्रताप सिंह, डॉ. आलोक कुमार, मो. तौफिक अहमद आदि शामिल रहे. फोटो – 6 पूर्णिया 7- वृक्षारोपण करते जीएमसीएच अधीक्षक व अन्य संगठनों के सदस्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें