एक पेड़ मां के नाम अभियान से कृषि महाविद्यालय में पौधरोपण

भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्याल

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 5:44 PM

पूर्णिया. भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के सह अधिष्ठाता सह प्राचार्य डॉ. दिलीप कुमार महतो के नेतृत्व में वैज्ञानिक एवं गैर शिक्षकेत्तर कर्मचारीगणों द्वारा एक-एक पौधरोपण किया गया. विदित हो कि यह अभियान प्रधानमंत्री द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर एक पेड़ मां के नाम अभियान से शुरू किया गया था. प्राचार्य डॉ. महतो ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी वैज्ञानिकों एवं गैर शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को कहा कि सभी लोग कम से कम एक एक पेड़ पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अपने अपने कर से जरूर लगायें. इस अवसर पर डॉ. जनार्दन प्रसाद, डॉ. मणिभूषण ठाकुर, डॉ. एस. आर. पी. सिंह, डॉ. आषीष रंजन, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. रूबी साहा, डॉ. जय प्रकाष प्रसाद, डॉ. पंकज कुमार मंडल, डॉ. अभिनव कुमार, डॉ. आशीष चौरसिया, ई. विकाष कुमार, डॉ. शुभ लक्ष्मी, डॉ. चुन्नी कुमारी, डॉ. अल्पना कुसुम, डॉ. चेथना सीके, डॉ. परितोष कुमार, धनंजय कुमार, अमरेन्द्र कुमार, गजेन्द्र मंडल आदि ने भी शिरकत किया. फोटो..29 पूर्णिया 8- पौधरोपण अभियान में शामिल कृषि वैज्ञानिक एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version