खेल अवसंरचना के निर्माण से खिलाड़ियों को होगी काफी सुविधा : खेमका
खेमका
खेल अवसंरचना निर्माण एवं केन्द्रीय पुस्तकालय के लिए जमीन की तलाश पूर्णिया. बिहार विधान सभा सत्र में विधायक विजय खेमका की मांग पर राज्य सरकार के खेल विभाग तथा शिक्षा विभाग ने जिला पदाधिकारी से पूर्णिया में खेल अवसंरचना निर्माण के लिए 15 -20 एकड़ भूमि एवं केन्द्रीय पुस्तकालय के लिए 20 डिसमिल जमीन का विवरण विभाग को उपलब्ध करने को कहा है. विधायक ने कहा राजगीर की तर्ज पर एक ही स्थान पर सभी प्रकार के खेलों की अवसंरचना तैयार होने से खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियों को काफी सुविधा मिलेगी तथा केंद्रीय पुस्तकालय से छात्र- छात्राओं को लाभ मिलेगा. विधायक ने जिलाधिकारी से पत्राचार तथा वार्ता कर पूर्णिया सिटी सौरा नदी तट पर स्थित प्राचीन जगरनाथ मंदिर, सिटी गुरु नानक देव जी बड़ी गुरुद्वारा का जीर्णोद्धार तथा सर्वोदय आश्रम रानीपतरा गांधी स्मारक को गांधी सर्किट से जोड़ने सम्बंधित प्रतिवेदन पर्यटन विभाग को भेजने को कहा है ताकि तीनो स्थानों का सौन्दर्यीकरण के साथ-साथ वहां पर्यटकीय सुविधा शीघ्र बहाल हो सके. विधायक श्री खेमका ने कहा पूर्णिया में 225 बेड का नया सदर अस्पताल निर्माण के लिए स्वास्थ मंत्री के निर्देशानुसार विभाग द्वारा कारवाई प्रक्रियाधीन है तथा महामारी जनित बीमारी के त्वरित इलाज हेतु एक प्रीफेब हॉस्पिटल का निर्माण भी पूर्व से प्रस्तावित है. विधायक ने कहा एनडीए की सरकार में जनहित में पूर्णिया के सभी क्षेत्रों में काफी विकास हुआ है तथा अब पूर्णिया को विकसित एवं आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प है. फोटो. 11 पूर्णिया 17- विधायक विजय खेमका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है