पूर्णिया. जिले के कुल 230 पंचायतों में मेरा गांव मेरा खेल मैदान निर्माण के तहत खेल मैदान बनेगा.इसके लिए 200 स्थल चिह्नित कर लिया गया है. शेष 30 मैदान के लिए स्थल चिह्नित किया जा रहा है. इसी तरह मेरा गांव मेरा उद्यान के तहत 81 पंचायत में स्थल को चिह्नित किया जा चुका है. इसमें 54 स्थलों पर कार्य का प्राक्कलन तैयार किया गया है तथा 44 का तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त है. 26 स्थलों पर कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है. इसमें एक कार्य पूर्ण कर लिया गया है. जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारी को मेरा गांव मेरा खेल मैदान तथा मेरा गांव मेरा उद्यान निर्माण के लिए त्वरित गति से समन्वय बनाकर उपयुक्त स्थलों की सूची निर्धारित समय सीमा के अंदर समर्पित करने का निर्देश दिया है. डीएम कुंदन कुमार सोमवार को सरकार की ओर से संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के कियान्वयन की अद्यतन कार्य प्रगति एवं उपलब्धि की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में उप विकास आयुक्त चन्द्रिमा अत्री, सहायक समाहर्ता रोहित कर्दम,अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राजेश कुमार,सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया, जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सदर पूर्णिया,जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी तथा संबंधित कार्यपालक अभियंता और अनुमंडल पदाधिकारी तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे.
पंचायत सरकार भवन
पंचायत सरकार भवन की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिले के सभी 230 पंचायत में सरकार भवन निर्माण का कार्य किया जा रहा है. इसमें 30 पंचायत सरकार भवन को पूर्ण कर लिया गया है. 52 पंचायत सरकार भवन निर्माणाधीन है. 168 पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु निविदा का प्रकाशन किया जा चुका है. चतुर्थ चरण में 87 पंचायत सरकार भवन का हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किया गया है. समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण द्वारा बताया गया कि 44 पंचायत सरकार भवन निर्माण के चिह्नित स्थलों में तकनीकी समस्या आने के कारण काम बाधित है. जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारी को जमीन चिह्नित करते हुए प्रस्ताव शीघ्र भेजने का निर्देश दिया.
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
डीएम ने प्रबंधक डीआरसीसी पूर्णिया के साथ स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान डीएम द्वारा अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए इसमें अविलंब प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. डीएम द्वारा स्वास्थ्य विभाग से संबंधित आधारभूत संरचनाओं के निर्माण तथा उस हेतु भूमि उपलब्ध कराने की समीक्षा की गयी. उन्होंने सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता पूर्णिया को अपने क्षेत्र में प्रस्तावित निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने की कार्रवाई प्राथमिकता के आधार पर कराने का निर्देश दिया.
ग्रिड उप केंद्र
पूर्णिया जिले में 132/33 केवी ग्रिड उप केंद्र एवं 33/11केवी शक्ति उप केंद्र के निर्माण के लिए भूमि की आवश्यकता है. अंचलाधिकारी पूर्णिया पूर्व, जलालगढ़ एवं बैसा द्वारा जमीन संबंधी प्रस्ताव उपलब्ध नहीं कराया गया है. डीएम ने जगह चिह्नित करते हुए शीघ्र प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है