बादलों से घिरा आसमान, सुहाना बना मौसम, आज हो सकती है बारिश

आसमान में बढ़ रहा बादल का घनत्व

By Prabhat Khabar Print | June 19, 2024 7:03 PM

मॉनसून मेहरबान

बंध गई है बारिश की समां, आसमान में बढ़ रहा बादल का घनत्व

उमस भरी गर्मी झेल रहे लोगों को बादलों और ठंडी हवा से मिली राहत

अधिकतम तापमान – 32.0 डिग्री सेल्सियस,

न्यूनतम तापमान – 27.0 डिग्री सेल्सियस

पूर्णिया. बुधवार को दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट बदल लिया है. समझा जाता है कि मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे पूर्णियावासियों को जल्दी ही राहत मिलने वाली है. जिले में आसमान काले बादलों से घिर गए हैं. उमस भरी गर्मी झेल रहे लोगों को बादलों और ठंडी हवा ने राहत दी है. अब बारिश की समां अब बंध गई है. हालांकि ऐसा लक्षण तीन दिनों से दिख रहा है पर मौसम विभाग की मानें तो मानसून का रुख बंगाल से पूर्णिया की ओर हो चुका है. वैसे, मानसून की बारिश का पूर्वानुमान 20-21 जून से बताया गया है पर जिस तरह से आसमान में बादल का घनत्व बढ़ रहा है उससे देर रात तक बारिश होने की संभावना बन रही है.

गौरतलब है कि पूर्णिया के पड़ोसी जिलों में बारिश का दौर शुरू हो चुका है जबकि यहां भी अब बादल उमड़-घुमड़ रहे हैं. मौसम के जानकारों की मानें तो आने वाले 22 जून को यहां बारिश का ज्यादा असर रहने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि मानसून आने के बाद चार-पांच दिनों तक लगातार जमकर बारिश होने के आसार हैं. आईएमडी के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी मानसून की टर्फ लाइन बिहार और बंगाल के बीच है जिससे गुरुवार तक झमाझम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी आद्रता भरी पुरवैया हवा चल रही है जिससे मौसम सुहाना बना हुआ है. इधर, बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाया रहा. दोपहर से पहले कुछ देर के लिए हल्की धूप निकली पर दोपहर बाद अचानक अंधेरा जैसा छा गया. हालांकि यह स्थिति बहुत देर नहीं रही पर इस मौसमी माहौल को देख लोगों में बारिश होने की आस जगी है.

———————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version