Loading election data...

कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की दिलायी गयी शपथ

कार्यशाला सह पौधरोपण

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 5:49 PM

कृषि कॉलेज में स्वच्छता ही सेवा जागरूकता अभियान के तहत कार्यशाला सह वृक्षारोपण पूर्णिया. भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा जागरूकता अभियान के तहत कार्यशाला सह वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम महाविद्यालय के एन. एस. एस इकाई द्वारा किया गया. इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. के. महतो ने कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी उपस्थित वैज्ञानिकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी. अपने संबोधन में डॉ महतो ने चर्चा करते हुए कहा कि भविष्य में एक स्वस्थ्य एवं स्वच्छ राष्ट निर्माण हेतु स्वच्छता आवश्यक है. इस अवसर पर डॉ. आर के सोहाने, निदेशक प्रसार शिक्षा, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर ने इस कार्यक्रम का प्रचार प्रसार तथा जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से महाविद्यालय में भ्रमण किया तथा महाविद्यालय में चल रहे कार्यक्रम में भाग लिया. इस अवसर पर उनके वृक्षारोपण भी किया गया. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. जर्नादन प्रसाद, डॉ. राज कुमार साह, डॉ. मणिभूषण ठाकुर, डॉ. एन. के. शर्मा, डॉ. एस. आर. पी. सिंह, डॉ. अभिनव कुमार, डॉ. पंकज कुमार मंडल, डॉ. मिनू मोहन, डॉ. शुभ लक्ष्मी, डॉ. चुन्नी कुमारी, डॉ. बिभा कुमारी, डॉ. आषीष चौरसिया, पारितोष कुमार, धनंजय कुमार के आलावा अमरजीत सिंह, सुरेन्द्र मंडल, गजेन्द्र मंडल, अनिल दास तथा छात्र/छात्रा की सहभागिता रही. फोटो. 24 पूर्णिया 9- वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेते कृषि कॉलेज के वैज्ञानिक एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version