Loading election data...

नशामुक्त भारत बनाने के अभियान की ली प्रतिज्ञा

शहर के आकाशवाणी रोड स्थित सहयोग परिसर में नशा मुक्त भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सहयोग के अध्यक्ष डॉक्टर अजीत प्रसाद सिंह ने वालेंटियर के साथ नशामुक्त भारत बनाने की शपथ ली.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 7:32 PM

पूर्णिया. शहर के आकाशवाणी रोड स्थित सहयोग परिसर में नशा मुक्त भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सहयोग के अध्यक्ष डॉक्टर अजीत प्रसाद सिंह ने वालेंटियर के साथ नशामुक्त भारत बनाने की शपथ ली. सभी ने एक साथ शपथ लेते हुए कहा कि सभी एक जुट होकर प्रतिज्ञा करते हैं कि न केवल समुदाय, परिवार, मित्र, बल्कि स्वयं को भी नशामुक्त कराएंगे क्योंकि बदलाव की शुरुआत अपने आप से होनी चाहिए, इसलिए आइए हम सब मिलकर अपने ज़िले पूर्णियां बिहार को नशामुक्त कराने का दृढ़ निश्चय करते है. इस अवसर पर डॉ अजीत ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को नशे की बुरी लत से छुटकारा दिलाना है. उन्हें नशे के दुष्परिणामों से बचाना है. उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया विभिन्न प्रकार के नशे के खतरे का सामना कर रही है. जिसका व्यक्ति, परिवार और समाज के एक बड़े वर्ग पर विनाशकारी प्रभाव पड़ रहा है. नशा छोड़ने से शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होने के साथ ही सामाजिक आर्थिक मानसिक शैक्षणिक और अन्य कई प्रकार के लाभ देखने को मिलते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version