26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी के पूर्णिया आगमन की भव्य तैयारी, ढाई लाख वर्ग फीट में पंडाल, इन रास्तों पर बंद रहेगी ट्रैफिक

लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार आ रहे हैं. वो पूर्णिया में जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के लिए वोट मांगेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को पूर्णिया के ऐतिहासिक रंगभूमि मैदान से चुनावी हुंकार भरेंगे. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सीमांचल की चार में से तीन सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा. अपनी जनसभा के माध्यम से वह तीनों सीटों के वोटरों को एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की पुरजोर अपील करेंगे. इन तीन सीटों पर एनडीए के प्रमुख घटक जदयू के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इसके अलावा तीनों सीटों के एनडीए प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे.

सीमांचल की मौजूदा राजनीतिक स्थिति को देखते हुए पीएम मोदी की यह रैली काफी मायने रखती है. पिछले दस सालों में मोदी तीसरी बार पूर्णिया आ रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 10 मार्च 2014 को इसी मैदान से हुंकार रैली को संबोधित किया था तब वे पीएम उम्मीदवार थे. इसके बाद 2 नवंबर 2015 को परिवर्तन रैली के दौरान आये थे.

आज दोपहर 12 बजे पीएम का होगा पूर्णिया आगमन

पीएम नरेंद्र मोदी मंच पर 12.45 बजे रंगभूमि मैदान स्थित सभा स्थल पर पहुंचेंगे. वे यहां 1.25 तक रहेंगे. इससे पहले मोदी 12.10 बजे पूर्णिया के चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा उतरेंगे. वहां से हेलीकाॅप्टर से पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे. 12.45 बजे रंगभूमि मैदान स्थित सभा स्थल आयेंगे जहां 35 मिनट रहेंगे. दोपहर 1.25 बजे हेलीकाॅप्टर से पश्चिम बंगाल के बालूरघाट के लिए रवाना हो जायेंगे. सभा के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान तैयार कर लिया है.

लोगों के बैठने के लिए ढाई लाख वर्ग फीट का बना पंडाल

कार्यक्रम प्रभारी सह दरभंगा के विधायक संजय सरावगी ने मीडिया को बताया कि 10 वर्ष बाद देश के पीएम नरेंद्र मोदी का मंगलवार को रंगभूमि मैदान में आगमन हो रहा है. पीएम को देखने और सुनने लाखों लोग आ रहे हैं. आम जनता को कोई समस्या नहीं हो, इसका ध्यान रखा गया है. लोगों के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था के साथ शौचालय बनाया गया है. साथ ही ढाई लाख वर्ग फीट का पंडाल बनाया गया है.

15Pur 38 15042024 70 C701Bha114447433
पीएम नरेंद्र मोदी के पूर्णिया आगमन की भव्य तैयारी, ढाई लाख वर्ग फीट में पंडाल, इन रास्तों पर बंद रहेगी ट्रैफिक 4

शहर की पांच जगहों पर वाहन पार्किंग

कार्यक्रम प्रभारी सह दरभंगा के विधायक संजय सरावगी ने बताया कि शहर की पांच जगहों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. एनडीए के कार्यकर्ता प्रत्येक स्थानों पर रहेंगे और प्रशासन को सहयोग करेंगे. पीएम के साथ एनडीए का एक बड़ा स्वरूप मंच पर नजर आयेगा. पूर्णिया के लिए यह बड़ा दिन होगा. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, जदयू के महानगर अध्यक्ष श्रीप्रसाद महतो, सुशील कुमार सिंह, पंकज पटेल आदि मौजूद थे.

पीएम का आगमन गौरव का क्षण : लेशी

बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह ने बताया कि पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में देश के पीएम नरेंद्र मोदी का आगमन हब सब के लिए गौरव का क्षण है. लाखों की संख्या में लोग पीएम को देखने और सुनने पहुंच रहे हैं.

रंगभूमि मैदान में जनसैलाब होगा : संतोष

एनडीए प्रत्याशी सह जदयू के सांसद संतोष कुशवाहा ने बताया कि लोगों ने तय किया है कि 2024 में फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी. लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है. रंगभूमि मैदान में जनसैलाब होगा.

मोदी सबके प्रिय नेता: खेमका

सदर विधायक विजय खेमका ने बताया कि पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में देश और दुनिया के सबसे चर्चित और प्रिय नेता का आगमन हो रहा है. पीएम एनडीए के प्रत्याशी संतोष कुशवाहा को आशीर्वाद देने आ रहे हैं. 2014 में नरेंद्र मोदी पूर्णिया आये थे तब उन्होंने जो गारंटी दी थी, उसे पूरा किया है. जनता का मोदी पर विश्वास है. एनडीए की चाक चौबंद व्यवस्था है.

पीएम दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

पीएम के कार्यक्रम को लेकर रंगभूमि मैदान में सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली गयी है. पीएम के मानक के अनुसार जमीन और आकाश पर सुरक्षा कर्मियों की पैनी नजर है. पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को स्थानीय रंगभूमि मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. पूरे रंगभूमि मैदान की बैरिकेडिंग कर उसके बाहर तार की जाली लगायी गयी है. सभास्थल के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे पल-पल की निगरानी की जायेगी.

15Pur 39 15042024 70 C701Bha114447433
पीएम नरेंद्र मोदी के पूर्णिया आगमन की भव्य तैयारी, ढाई लाख वर्ग फीट में पंडाल, इन रास्तों पर बंद रहेगी ट्रैफिक 5

पीएम मोदी वायुसेना के हेलीकॉप्टर से इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंच कर सभास्थल स्थित मंच पर जायेंगे. पीएम की सुरक्षा-व्यवस्था का कमान एसपीजी ने रविवार से स्वयं संभाल रखी है. रविवार को ही एसपीजी के सुरक्षा अधिकारी एवं स्वान दस्ता ने मंच स्थल एवं हेलीपैड की बारीकी से जांच की. इसके अलावा बम निरोधक की टीम भी सभास्थल की बारीकी से जांच कर रही है. स्पेशल ब्रांच के अधिकारी अपनी टीम के साथ सभा स्थल पर तैनात हो चुके हैं. पीएम के आगमन से पूर्व मंगलवार की सुबह पुन: सुरक्षा-व्यवस्था की अंतिम समीक्षा की जायेगी.

स्टेडियम में बनाये गये तीन हेलीपैड

पीएम के आगमन को लेकर इंदिरा गांधी स्टेडियम में तीन हेलीपैड बनाए गये हैं. पीएम की सुरक्षा को लेकर बिहार पुलिस एवं होमगार्ड के तीन हजार जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा सात जिले के सभी एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्षों को ड्यूटी पर लगाया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से दर्जनों दंडाधिकारियों को भी सुरक्षा में जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

डीआइजी व एसपी ने लिया सुरक्षा का जायजा

सोमवार को प्रक्षेत्र के डीआइजी विकास कुमार एवं एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के उपस्थिति में सुरक्षा का जायजा लिया गया. उपस्थित दर्जनों पुलिस अधिकारियों को उनके कार्य सौंपे गए. सभा स्थल के दक्षिण स्थित सड़क किनारे के मकानों का जायजा लिया गया. मकान में रहनेवाले लोगों की पूरी जानकारी ली गयी .इन मकानों के छतों पर पुलिस बलों को तैनात किया जा रहा है.

15Pur 40 15042024 70 C701Bha114447433
पीएम नरेंद्र मोदी के पूर्णिया आगमन की भव्य तैयारी, ढाई लाख वर्ग फीट में पंडाल, इन रास्तों पर बंद रहेगी ट्रैफिक 6

गिरजा चौक से डीएम कोठी मोड़ तक बंद रहेगी सड़क

पीएम के कार्यक्रम समाप्त होने तक गिरजा चौक से डीएम कोठी मोड़ तक सड़क को पूरी तरह से बंद कर दिया जायेगा. इसके लिये जगह-जगह ड्रॉप गेट बनाये गए हैं. एसपी ने बताया कि पीएम की सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है. पर्याप्त संख्या में पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. सभास्थल में पहुंचने वाले लोगों को मेटल डिटेक्टर गेट से गुजरना होगा.

पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम

  • 12.10 बजे पूर्णिया एयरपोर्ट पर आगमन
  • 12.15 बजे पूर्णिया एयरपोर्ट से रवाना
  • 12.35 बजे पूर्णिया हेलीपैड
  • 12.45 बजे रंगभूमि मैदान सभा स्थल
  • 13.30 बजे पूर्णिया हेलीपैड
  • 13.35 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना
  • 14.30 बजे बेलुरघाट (पश्चिम बंगाल) हेलीपैड आगमन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें