पूर्णिया की जीविका दीदी को आया पीएम का न्योता
पूर्णिया की जीविका दीदी रूमा देवी स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में आयोजित समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष मेहमान के रूप में शिरकत करेंगी.
स्वतंत्रता दिवस समारोह में मेहमान बनेगी रूमा देवी़ पूर्णिया. पूर्णिया की जीविका दीदी रूमा देवी स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में आयोजित समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष मेहमान के रूप में शिरकत करेंगी. जिले के श्रीनगर प्रखंड के झुन्नी कला की रहनेवाली रूमा देवी को पत्र पीएमओ से पत्र आया है जिसमें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया है. पत्र आने के बाद से जहां पूरे गांव में खुशी का माहौल है वहीं रूमा देवीअपने को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. पूछने पर रूमा देवी कहती हैं कि जब से उन्हें पत्र आया तब से ढेर सारी बधाइयां मिल रही है. उन्हें खुशी है कि पीएम ने उन्हें बुलाया है. इसके लिए मैं स्थानीय प्रशासन के अधिकरियों के प्रति आभार प्रकट करती हूं. रूमा ने बताया कि वह 2014 से खुशी जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई हैं. जीविका से जुड़ने से पहले उनके परिवार की माली हालत थी. जबसे जीविका से जुड़ी तबसे धीरे-धीरे घर की आर्थिक स्थिति सुधरी. उन्होने बताया कि जीविका से जुड़कर आचार, पापड़, मसाला आदि तैयार कर बाजार में बेचती हैं. व्यवसाय के लिए पहले पूंजी नहीं थी. पीएमएफएमइ के तहत उन्हें बैंक से 40 हजार का रूण मिला. यह ऋण अपने व्यवसाय को खड़ा करने में काफी मददगार साबित हुआ. आज इन कामों में उनके साथ पांच सौ महिलायें हाथ बंटा रही हैं. हाल के सालों में वह जैविक विधि से सब्जी भी उगा रही हैं जिससे काफी आमदनी बढ़ी है. समूह के अन्य सदस्यों को भी जैविक विधि से खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर रही हूं ताकि उनकी तरह सभी महिलाओं की माली हालत सुधर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है