विश्व वेदना के कवि द्विजजी ने पूर्णिया कॉलेज को आगे बढ़ाया : प्रो शंभुलाल
पं.जनार्दन प्रसाद झा द्विज की 121वीं जयंती
पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज के हिंदी विभाग की ओर से हिंदी साहित्य के प्रख्यात साहित्यकार एवं पूर्णियॉ कॉलेज के प्रथम स्थायी प्रधानाचार्य पं.जनार्दन प्रसाद झा द्विज की 121 वीं जयंती महर्षि मेंही सभासदन में मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो डॉ.शंभूलाल वर्मा ने कहा कि द्विजजी विश्व वेदना के कवि थे. उनकी कविताओं में सामाजिक समस्याओं और राष्ट्रीयता का चित्रण हुआ है. उन्होंने पूर्णिया कॉलेज को आगे बढ़ाया. हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.अंकिता विश्वकर्मा ने द्विजजी की साहित्यिक कृतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके द्वारा लिखित प्रेमचंद की उपन्यास कला पुस्तक हिंदी साहित्य की अनमोल धरोहर है. हिंदी के प्राध्यापक प्रो. ज्ञानदीप गौतम ने द्विजजी के कथा साहित्य का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी कहानियों में गरीबी, किसान जीवन और देश की पराधीनता से जुड़ी समस्याओं को अभिव्यक्त किया गया है. इस अवसर पर अंग्रेजी के प्रो.डॉ.सी.के. मिश्रा, उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ . मुजाहिद हुसैन, हिन्दी विभाग की प्राध्यापिका डॉ.सीता कुमारी , भौतिकशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार सेन,बीसीए की प्राध्यापिका सुमी दत्ता के साथ हिन्दी विभाग के छात्र-छात्राओं में विनीत, लक्की, शिवानी ,गौरी आदि उपस्थित रहे. फोटो. 25 पूर्णिया 14 परिचय- पूर्णिया कॉलेज में प्रथम प्रधानाचार्य द्विजजी को नमन करते
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है