विवि संस्कृत विभाग में संस्कृत दिवस सप्ताह पर श्लोक व लेखन प्रतियोगिता
पूर्णिया विवि
पूर्णिया. पूर्णिया विवि के स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग ने संस्कृत दिवस सप्ताह मनाया. इस मौके पर संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता और संस्कृत लेखन प्रतियोगिता में सभी छात्र- छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस मौके पर डीन मानविकी प्रो. सुधीर कुमार सुमन ने संस्कृत के विकास की क्रमबद्धता के विषय पर प्रकाश डाला. हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ सुरेश मंडल ने कहा कि संस्कृत का अर्थ है जिसका संकल्प संस्कार हो गया हो जो नियमों से परिपूर्ण हो.दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. विनोदनंद ठाकुर ने कहा कि संस्कृत भाषा भारतवर्ष की पहचान है. उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ अनवर हुसैन ने उर्दू और संस्कृत विषय में अटूट संबंध की व्याख्या की तथा संस्कृत व्याकरण की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. उर्दू विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. आफताब आलम ने कहा कि संस्कृत जीने की कला सिखाती है. विवि संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉक्टर गीता अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया . उन्होंने संस्कृत के जनक महर्षि पाणिनी और आदिकवि महर्षि वाल्मीकि की चर्चा की. देश विदेश में संस्कृत की ख्याति के बारे में अपना व्याख्यान दिया. संस्कृत की सहायक प्राध्यापीका डॉक्टर मिताली मीनू ने कहा कि संस्कृत एक भाषा ही नहीं अपितु संस्कारों का निर्माता है . शोध छात्रा दिव्या शिवानी ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. फोटो. 22 पूर्णिया 22 परिचय- कार्यक्रम में भाग लेते डीन, विभागाध्यक्ष व अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है