प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व . मुफस्सिल थाना परिसर में शुक्रवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता प्रभारी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने की. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाह से बचें. जुलूस में कोई भी व्यक्ति नशे की हालत में नहीं रहेंगे. बैठक मे पूर्णिया पूर्व प्रखंड के उपप्रमुख ललन कुमार सिन्हा, पंचायत समिति सदस्य जुबेर आलम, मो शमीम, उपसरपंच मदन मंडल, आशीष यादव, मो अताबुर, मो सकुर, मो इलियास, शंकर यादव, मो शमशाद आलम, मो परवेज आलम, मो तौफीक आलम, मनोज साह आदि मौजूद थे. फोटो-12 पूर्णिया 22- मुफस्सिल थाना में बैठक में प्रभारी थानाध्यक्ष व अन्य ——— दूसरों की भावना को आहत करने से करें परहेज प्रतिनिधि, बीकोठी. रघुवंशनगर थाना में थानाध्यक्ष आनंद कुमार की अध्यक्षता में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक में थानाध्यक्ष आंनद कुमार ने शांतिपूर्ण मुहर्रम मनाने को लेकर कई दिशानिर्देश दिये. थानाध्यक्ष ने कहा कि कोई भी व्यक्ति ऐसा काम नहीं करें जिससे दूसरे की भावना को कोई आहत हो. मौके पर एसएन रिजवी, एसआई पंकज कुमार, पूर्व मुखिया ललन पासवान, मुखिया प्रमोद कुमार गुप्ता उर्फ पिन्टू साह,अशोक पासवान, राजेश पासवान, मो.नईम,मो .मुन्ना,मो.बेचन सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. फोटो. 12 पूर्णिया 23- बैठक की अध्यक्षता करते थानाध्यक्ष ——————————— जुलूस के लाइसेंस के आवेदन के लिए अब केवल दो दिन प्रतिनिधि, हरदा. मुहर्रम को लेकर मरंगा थाना में शांति समिति की बैठक मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह की अध्यक्षता में की गयी. उन्होंने कहा कि दो दिनों के अंदर लाइसेंस के कागजात जमा कर दें.डॉ मारूफ हुसैन ने भी अपने विचार रखे. बैठक में मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह,अपर थानाध्यक्ष विष्णु कान्त, एसआइ उत्तम कुमार,मनोज कुमार, नन्दजी,प्रमोद कुमार, संगीता कुमारी, डॉ.मारूफ हुसैन, सरपंच निजामुल , कवैया मुखिया फजलूर रहमान, समाजसेवी मो.असीम, सतकोदरिया मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र टुड्डू, हरदा पंसस सदानंद पासवान, मो.नजीर आलम,पूर्व मुखिया मो.मासूम हुसैन, अब्दुल सत्तार, सरपंच मो.वजलुद्दीन, गोआसी सरपंच नुरुल इस्लाम आदि ने भाग लिया. फोटो. 12 पूर्णिया 24- बैठक करते मरंगा थानाध्यक्ष —————————————- मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल रहेगा मुस्तैद प्रतिनिधि ,भवानीपुर . बलिया थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि मुहर्रम पर्व में अपने अपने रूट चार्ट के मुताबिक ही निकालने की इजाजत है. मुहर्रम में किसी भी शर्त पर डीजे नहीं बजेगा. जहां मुहर्रम मनाया जाएगा वहां पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जायेंगें. कमिटी के लोगों पर इसकी जवाबदेही होगी कि कहीं कोई झंझट न हो. बैठक में पंचायत के प्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. फोटो. 12 पूर्णिया 25- बैठक में उपस्थित थानाध्यक्ष एवं अन्य ———- अनगढ़ थाना में मुहर्रम पर शांति समिति की बैठक बैसा . अनगढ़ थाना परिसर में शुक्रवार को थानाध्यक्ष सोफिया परवीन की अध्यक्षता में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में थानाध्यक्ष सोफिया परवीन ने कहा कि मुहर्रम को लेकर प्रशासन सजग है.मौके पर पुअनि सुशील कुमार, कृष्ण कुमार गोपाल, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सिकन्दर आलम उर्फ दारा, मुखिया जहांगीर आलम, मुखिया समरेंद्र घोष, मुखिया जमशेद आलम सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. फोटो – 12 पूर्णिया 26- बैठक में मौजूद थानाध्यक्ष व अन्य —————————- अखाड़ों की जवाबदेही प्रशासन ने की तय जलालगढ़. जलालगढ़ थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक में सीओ मो सबीहुल हसन, थानाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार राय ने सभी अखाड़े के लाइसेंसी व कमेटी सदस्यों की जवाबदेही तय की. थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र के 14 अखाड़े दल लाइसेंसी हैं और 7 जगहों पर कर्बला का मैदान चिह्नित किया गया है. मौके पर प्रखंड प्रमुख निखिल किशोर उर्फ भिखारी यादव, पूर्व प्रखंड प्रमुख सदानंद झा, उपप्रमुख सुनील मंडल, परमानंद यादव, दिलीप शर्मा, धर्मानंद यादव, मो शमशाद, अशोक सिंह, मो दुलाल, अब्दुल रहमान, मो रकी अहमद, अब्दुल रज्जाक, मो आजाद, कुतुबुद्दीन अंसारी, उपमुखिया मो मुस्तकीम, रंजीत ठाकुर, प्रदीप यादव, जितेंद्र यादव, मोजम्मिल आदि जनप्रतिनिधि व समाजसेवी मौजूद थे. फोटो. 12 पूर्णिया 27- मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक करते अधिकारी व मौजूद जनप्रतिनिधि ——————- सभी 32 अखाड़ों को लाइसेंस लेना जरूरी प्रतिनिधि,कसबा. कसबा थाना में शुक्रवार को मुर्हरम को लेकर शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सदर एसडीपीओ टू डॉ बिमलेंद्रु कुमार गुलशन ने कहा कि कसबा प्रखंड में कुल 32 अखाडे हैं. सबों को लाइसेंस लेना जरूरी है. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार ने कहा कि हम सबों को मिलकर कसबा में शांतिपूर्ण ढंग से मुर्हरम को सम्पन्न करवाना है.कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने भी शांति व सौहार्द की अपील की. वहीं बैठक में एसआई सुमन कुमारी, रुपाली कुमारी , मुखिया संघ अध्यक्ष रतेश आनंद, पूर्व प्रमुख मो इरफान आलम, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गोपाल यादव, बमबम साह, प्रखंड उप प्रमुख विदेश्वरी उरांव, वार्ड पार्षद मो अफरोज आलम, मो इफ्तिखार आलम, पार्षद प्रतिनिधि मो मंसूर, लड्डू मांझी, गणेश मंडल, मो. आबिद हुसैन आदि उपस्थित रहे. फोटो. 12 पूर्णिया 28- बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य ————- ये हैं पुलिस के निर्देश – ताजिया जुलूस के लिए सभी अखाड़ा कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य – रिन्यूवल नहीं कराने पर लाइसेंस हो जायेगा रद्द – अखाड़ा कमेटी के सदस्यों का आधार व मोबाइल नंबर समेत पूरा विवरण – जुलूस के दौरान आपत्तिजनक गाना व नारा प्रतिबंधित – डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी – जुलूस की वीडियो रिकॉर्डिंग करानी है – धार्मिक स्थानों एवं अस्पताल के सामने जुलस नहीं रुकेगा – निर्धारित रूट का पालन अवश्य करें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है