6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज हत्या में फरार पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बड़हरा थानाक्षेत्र के मोकमा गांव से पत्नी के हत्यारोपी पति को गिरफ्तार किया गया है

प्रतिनिधि, बीकोठी. बड़हरा थानाक्षेत्र के मोकमा गांव से पत्नी के हत्यारोपी पति को गिरफ्तार किया गया है. बड़हरा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पत्नी की हत्या के आरोप में पति मंटू कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार, चार मई 2023 को भागलपुर जिला के नवगछिया थानाक्षेत्र अंतर्गत श्रीपुर गांव निवासी सुभाष राम की पुत्री करीना कुमारी की शादी पूर्णिया जिला के बड़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोकमा गांव निवासी मंटू कुमार के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही करीना कुमारी को मायके से दहेज के रूप में एक लाख रुपया लाने के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. मृतका के चाचा मनोज कुमार राम ने बताया कि मायके से दहेज के रूप में एक लाख रुपया नहीं लाने पर ससुराल वालों ने नौ अप्रैल 24 को करीना की हत्या कर शव को गायब कर दिया. मामले में मृतका के चाचा मनोज कुमार राम ने बड़हराकोठी थाना में पति सहित ससुराल पक्ष के चार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज करवाया था. फोटो. 30 पूर्णिया 8- गिरफ्तार आरोपित.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें