विभिन्न कांडों में वांछित कुख्यात अपराधी मुंतसीर को पुलिस ने दबोचा, चोरी की बाइक समेत अन्य सामान बरामद
अमौर व इसके आसपास के थाना क्षेत्रों में सक्रिय एक कुख्यात अपराधी को अमौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बायसी एसडीपीओ ने गिरफ्तार अपराधी से जुड़े कांडों का किया सफल उद्भेदन प्रतिनिधि, अमौर. अमौर व इसके आसपास के थाना क्षेत्रों में सक्रिय एक कुख्यात अपराधी को अमौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके पास चोरी की एक बाइक सहित भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद हुआ है. बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार ने प्रेस वार्ता कर इस संबंध में बताया कि 30 मार्च 2025 की संध्या में अमौर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि विभिन्न कांडों के वांछित अपराधी मुंतसीर उम्र 31 वर्ष पिता इमामुद्दीन, साकिन बेंगदह, थाना अमौर, जिला पूर्णिया चोरी की बाइक को बेचने के लिए अपने घर बेंगदह से मच्छट्टा बाजार जा रहा है. सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्यवाई के लिए थानाध्यक्ष अमौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में पुनि सह थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, पुअनि सह अपर थानाध्यक्ष, विकास कुमार, पुअऩि संगीता कुमारी, सअनि विश्वजीत कुमार सिंह, सअनि रंजन कुमार, सअनि राम एकबाल पासवान व रिजर्व बल शामिल थे. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने दल बल के साथ व थाना के पुलिस पदाधिकारी के साथ मच्छट्टा बाजार में छापेमारी की. इसमें कुख्यात अपराधी मुंतसीर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. साथ ही उसके निशानदेही पर भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया गया. बरामद प्रदर्श सामानों में चोरी की एक पल्सर बाइक, एक लैपटॉप, एक एनड्राएड मोबाइल, किराना सामान, जूता चप्पल, कपड़ा, चोरी करते समय सीसीटीवी कैमरा के फुटेज में फोटो के अनुसार पहना हुआ जैकेट बरामद किया गया है. गिरफ्तार कुख्यात अपराधी मुंतसीर, अमौर थाना कांड सं क्रमश: 28/16, 33/24, 94/24, 111/24, 118/24, 154/24, 129/25, 130/25, डगरूआ थाना कांड सं 28/25, बायसी थाना कांड सं 30/25, कदवा (कटिहार) थाना कांड सं० 172/23, 204/23, 274/23 की भाजवि धारा 461, 379, 511, 399, 402, 334 (1), 303 (2), व 25 (1-बी) ए, 26, 35 आर्म्स एक्ट के वांछित अभियुक्त रहा है जिसकी तलाश विभिन्न थाना के पुलिस वर्षों से कर रही थी. गिरफ्तार अभियुक्त मुंतसीर को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है. फोटो. 31 पूर्णिया 25- अमौर थाना में प्रेस वार्ता करते एसडीपीओ आदित्य कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
