दो शराब तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
केनगर

केनगर. मंगलवार की शाम चम्पानगर थाना पुलिस ने अलग-अलग दो स्थानों से दो देशी चुलाई शराब के धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें एक व्यक्ति को देशी चुलाई के साथ तथा दूसरे को पूर्व में भारी मात्रा में बरामद देशी चुलाई शराब मामले में फरार चल रहे एक नामजद आरोपित शामिल है. प्रभारी थानाध्यक्ष महादेव रवि दास ने बताया कि गिरफ्तार देशी चुलाई शराब तस्कर चम्पानगर थाना क्षेत्र के ही पोठिया रामपुर पंचायत के वार्ड संख्या- 6 स्थित मोगलाहा महादलित बस्ती के स्व0 महावीर ऋषि का 40 वर्षीय पुत्र विद्यानंद ऋषि एवं दुसरा श्रीनगर थाना क्षेत्र के उफरेल गांव निवासी अजय पोद्दार का 24 वर्षीय पुत्र दूर्गा कुमार पोद्दार है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति विद्यानंद ऋषि के घर से पूर्व में 13 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद की गयी थी. इसके विरूद्ध कांड संख्या-28/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी तथा वह फरार चल रहा था. जबकि दुर्गा कुमार पोद्दार को गुदरी स्थान के समीप एक लीटर 750 एम एल देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है