फरार चल रहे दो वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
केनगर.
केनगर. विशेष समकालीन अभियान के तहत केनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात थाना कांड से फरार चल रहे दो वारंटी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया की गिरफ्तार वारंटी केनगर थाना क्षेत्र के परोरा पंचायत के परोरा गांव निवासी 45 वर्षीय मो. अंसार तथा बेलारिकावगंज पंचायत के वार्ड संख्या 15 स्थित झील टोला बाघमारा गांव निवासी 30 वर्षीय पुत्र राजू उडांव है. उन्होंने बताया कि न्यायालय से जारी वारंट के अनुसार गिरफ्तार किया गया तथा आवश्यक कार्रवाई करने के बाद दोनों वारंटी को शनिवार को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है