श्रीनगर में पुलिस ने दो वारंटी को किया गिरफ्तार
श्रीनगर
श्रीनगर. थाना पुलिस ने न्यायालय के लंबे समय से फरार चल रहे दो वारंटी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि वारंटी में मुकेश महतो साकिन खोखा दक्षिण पंचायत रानी बड़ी गांव का और प्रमोद दास, जगेली पंचायत का निवासी बताया गया. पुलिस ने बताया कि इन में एक वारंटी शराब मामले में तो वहीं दूसरा मारपीट के मामले में न्यायालय का फरार वारंटी था. इस गिरफ्तारी अभियान में थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह के अलावा थाना पुलिस धर्मेंद्र कुमार, श्याम नंदन, शेखर कुमार, उमेश नाथ पांडे शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है