पूर्णिया. पुलिस ने मोबाइल छिनतई गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस संबंध में पुलिस ने गिरोह के तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के पास से छिनतई के कुल 17 मोबाइल बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों में मरंगा थाना क्षेत्र का पप्पू कुमार ठाकुर व मिल्की का शुभम पोद्दार और सहायक खजांची थाना अंतर्गत शारदानगर का शिव सिंह शामिल है. रविवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह को गुप्त सूचना मिली कि पप्पू कुमार ठाकुर, जो मोबाइल की छिनतई करता है, मरंगा बायपास के निकट छिनतई किये गये मोबाइल को बेचने वाला है. पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गयी. पुलिस जब मरंगा बायपास पहुंची, तो देखा कि एक युवक पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगा, जिसे साथ के पुलिस बलों द्वारा खदेड़कर पकड़ लिया गया. पकड़ाये युवक ने अपना नाम पप्पू कुमार ठाकुर बताया. उसके पास से एक छिनतई का मोबाइल एवं छह सिम कार्ड बरामद हुआ. पूछताछ में पप्पू कुमार ठाकुर ने बताया कि बीते 21 दिसंबर को उसके द्वारा दो लोगों को पांच मोबाइल बेचे थे, जो अभी मरंगा चौक पर पैसे देने आ रहे हैं. इसके बाद पप्पू कुमार ठाकुर के निशानदेही पर मरंगा चौक पुलिस पहुंची, जहां काले रंग का एक वाहन सड़क किनारे खड़ा था. पुलिस के पहुंचते ही वाहन में बैठे दो युवक उतरकर भागने लगे, जिसे पकड़ लिया गया. पकड़ाया युवक शुभम पोद्दार एवं शिव सिंह था. वाहन की तलाशी में छिनतई के कुल 14 मोबाइल बरामद किया गया.
छीनी गयी मोबाइल का सॉफ्टवेयर बदल भेजा जाता था नेपाल
एसपी ने बताया कि मोबाइल छिनतई का एक संगठित गिरोह था. इस गिरोह का सरगना भागलपुर का है. गिरोह द्वारा मोबाइल की छिनतई कर उसे भागलपुर भेजा जाता था, जहां उसका सॉफ्टवेयर बदलकर नेपाल भेज दिया जाता था. उन्होंने बताया कि मोबाइल छिनतई का गिरोह विभिन्न जिलों में सक्रिय है. छीने गये मोबाइल को शुभम पोद्दार व शिव सिंह द्वारा भागलपुर भेजा जाता था. भागलपुर के सरगना की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के बैंक खाता में बड़ी मात्रा में ट्रांजैक्शन पाया गया है, इसकी जांच की जा रही है. इनका जो संगठित गिरोह है, उसके विरुद्ध नये कानून के तहत कार्रवाई की जायेगी.मोबाइल चोर गिरोह का खुलासा, लॉक तोड़ यूपीआई से निकाल लेता था रुपये
पूर्णिया. एसपी ने बताया कि साइबर थाना द्वारा एक मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. गिरोह द्वारा मोबाइल चोरी में कुछ बच्चों को शामिल किया गया था. मोबाइल चोरी करने के बाद उसका लॉक तोड़कर यूपीआई से रुपये सीएसपी द्वारा निकासी कर लिया जाता था. रुपये निकासी कर उसे नेपाल के खाता में भेज दिया जाता था. इस धंधे में संलिप्त सीएसपी को चिह्नित किया गया है, जो मरंगा थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. उन्होंने बताया कि पूरी जांच पड़ताल के बाद सीएसपी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि जो लोग पकड़े गये हैं, उनके द्वारा अबतक लाखों का ट्रांजेक्शन किया गया है. पकड़ाये लोगों में मरंगा थाना क्षेत्र के जाफरीनगर मिल्की का धीरज ठाकुर व विंद टोला का दीपक ठाकुर शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है