15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकई की आड़ में अफीम की खेती का पुलिस ने किया भंडाफोड़

दो गिरफ्तार

– सुखसेना केलुटोल बहियार में मिले अफीम के खेत, दो गिरफ्तार प्रतिनिधि, बीकोठी. बड़हरा थाना क्षेत्र के सुखसेना पूर्व पंचायत के वार्ड नम्बर दो केलुटोल लादुगर बहियार में मकई के खेत के बीच में अफीम की खेती करने का भंडाफोड़ बड़हरा थाना पुलिस ने किया. शुक्रवार को धमदाहा के अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी की अगुआई में बड़हरा थानाध्यक्ष संजय कुमार, बड़हरा अंचलाधिकारी मोहन कुमार शर्मा एवं धमदाहा एक्साइज थानाध्यक्ष रितु कुमारी पुलिस बल ने खेतों में धावा बोला. जहां से अफीम के खेत से दो लोगो को गिरफ्तार किया गया. सुखसेना केलुटोल लादुगर बहियार में करीब 2.5 कट्ठा जमीन पर खेती की जा रही थी. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सुखसेना केलुटोल में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की जा रही है. इसके बाद टीम ने छापामारी की जहां उक्त खेती को नष्ट कर रहे दो व्यक्ति महेश राय और उमाशंकर राय को गिरफ्तार किया गया जिससे पूछताछ की जा रही है. फोटो. 3 पूर्णिया 15- मौके पर पहुंचे एसडीओ एवं अन्य. 16- मकई खेत में लगा अफीम.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें