मवेशी हाट में स्मैक बेचते युवक को पुलिस ने दबोचा
बनमनखी
प्रतिनिधि, बनमनखी. मवेशी हाट बनमनखी में घूम-घूमकर स्मैक बचने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया.इस बाबत इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने मवेशी हाट से स्मैक बेचते युवक को धर दबोचा. घटना की सूचना अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार को दी गयी. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज के समक्ष युवक की तलाशी के दौरान4.11ग्राम स्मैक बरामद हुआ. युवक की पहचान मो. फिरोज 26 वर्ष साकिन आम्रपालीनगर वार्ड 13 थाना बनमनखी जिला पूर्णिया निवासी के रूप में हुई. बताया कि एनडीपीएस अधिनियम 1985 की सुसंगत धाराओ के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. फोटो परिचय:- 18 पूर्णिया 19- स्मैक के साथ धराया युवक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है