चौक-चौराहे पर पुलिस ने की सघन वाहन जांच
चौक-चौराहे पर पुलिस ने की सघन वाहन जांच
पूर्णिया. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने हेतु पुलिस सख्ती से चौक-चौराहे पर सघन वाहन जांच अभियान चला रही है. सभी चौक-चौराहे पर सुबह से शाम तक पुलिस सख्ती से वाहन के साथ मास्क जांच अभियान चलाकर लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दे रही है. थाना पुलिस अपने थाना क्षेत्र के सभी चौक-चौराहे पर वाहन और मास्क जांच कर लोगों से जुर्माना वसूल रही है.
थाना पुलिस और चौक-चौराहे पर तैनात दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी द्वारा लॉकडाउन को लेकर सभी वाहनों को रोककर जांच कर रही है. शनिवार को सहायक खजांची थाना पुलिस ने जेल चौक, आस्था मंदिर चौक सहित अन्य जगहों पर घंटों वाहन जांच किया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि वाहन जांच में 53 हजार रुपये का चालान काटा गया.
इधर यातायात पुलिस गिरिजा चौक, लाइन बाजार, आरएनसाह चौक सहित अन्य जगहों पर वाहन जांच कर 53 गाड़ी से 53 हजार रुपये जुर्माना वसूला. वहीं एसपी, डीएसपी शहर भ्रमण कर लॉकडाउन को लेकर पुलिस पदाधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्य का अवलोकन कर दिशा निर्देश दे रहे हैं. पुलिस पदाधिकारी सड़क पर निकलने वाले लोगों से घर से निकलने का कारण पूछकर जांच पड़ताल कर रहे हैं. केहाट थाना पुलिस, सदर थाना पुलिस, मधुबनी टीओपी पुलिस, मरंगा थाना पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्र में लॉकडाउन को लेकर वाहन एवं मास्क जांच अभियान चला रहे हैं. बिना किसी कारण बाहर निकलकर सड़क पर घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. बिना मास्क पहने लोगों से चालान काटकर जुर्माना वसूला जा रहा है.